साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का राहुल गांधी पर बड़ा हमला कहा-विदेशी मां का पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता, देखें वीडियो
भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है,उन्होंने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता है, साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश का अपमान किया है।
राहुल गांधी पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता यह राहुल गांधी ने तय कर दिया है, वे विदेश में कहते हैं कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा। इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती। मैं ऐसे राहुल गांधी को दुत्कारती हूं इन्हें अब राजनीतिक अवसर नहीं देना चाहिए।
गौर हो कि प्रज्ञा ठाकुर शनिवार को भोपाल-दाहोद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंची थीं। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार से पांच ट्रेनों को हॉल्ट दिया गया है वहीं प्रज्ञा ठाकुरने राहुल गांधी की देशभक्ति पर भी सवाल खड़ किए हैं
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सब कुछ अच्छा चल रहा है लेकिन कांग्रेसी लोग सरकार चलाने नहीं दे रहे हैं। संसद चलने नहीं दे रहे हैं। उनका प्रयास है कि अगर संसद चली तो कार्य ज्यादा होंगे, कार्य ज्यादा होंगे तो हमारा तो अस्तित्व बचेगा ही नहीं।
सांसद ने कहा कि इन पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए जाने चाहिए कि ये देश में कैसे राजनीति कर रहे हैं, इन्हें अब राजनीतिक अवसर नहीं देना चाहिए, इन्हें देश से निकालकर फेंक देना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited