Delhi: सफरदरजंग रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प, पहचान भी नहीं पाएंगे, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
इस स्टेशन को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि पर्यटकों के लिए उनका सफर यादगार बन जाए। यहां किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी, आपको बता रहे हैं।
सफरदरजंग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प (File photo)
दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। शाही और पर्यटक ट्रेनों में यात्रा करने वालों को नया अनुभव देने के लिए इसे नया रंग-रूप दिया जाएगा। 'महाराजा एक्सप्रेस' और 'पैलेस ऑन व्हील्स' जैसी शाही ट्रेनें यहीं से चलती हैं और इसी के मद्देनजर सफदरजंग स्टेशन में कई नए बदलाव होंगे। भारतीय रेलवे के मुताबिक इस स्टेशन के कायाकल्प और आधुनिकीकरण का काम 385 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। 'महाराजा एक्सप्रेस' और 'पैलेस ऑन व्हील्स' देश की सबसे महंगी और शाही ट्रेनों में से एक हैं, जो इस स्टेशन से चलती हैं।
पर्यटकों का सफर बनेगा यादगार
संबंधित खबरें
इस स्टेशन को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि पर्यटकों के लिए उनका सफर यादगार बन जाए। रिंग रोड रूट पर स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रोजाना पैसेंजर ट्रेनें भी गुजरती हैं। साथ ही इस स्टेशन की पहचान पर्यटक ट्रेनों के संचालन के लिए भी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा यहां से अक्सर विशेष पर्यटक ट्रेनें चलती हैं। इससे बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। चूंकि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए इस स्टेशन के कायाकल्प का फैसला लिया गया है।
385 करोड़ की लागत आएगी
अभी 384.70 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत से पुनर्विकास का काम चल रहा है। पुनर्निर्माण के बाद स्टेशन में 41,350 वर्ग मीटर का क्षेत्र होगा और इसके आधुनिक सुविधाओं के साथ एक मॉडर्न स्टेशन में बदलने की उम्मीद है। रेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले इस रेलवे स्टेशन की मौजूदा प्रगति की जानकारी जारी करते हुए कहा था कि स्टेशन की नींव का काम चल रहा है। फिलहाल आरसीसी फुटिंग, रिटेनिंग वॉल, कॉलम और स्लैब आदि को जोड़ा जा रहा है।
स्टेशन में होगी ये सुविधाएं
नए बने स्टेशन में एक अत्याधुनिक बिल्डिंग, एक कनेक्टिंग कॉन्कोर्स, आधुनिक प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा रिटेल सुविधा के साथ एक कार्यालय परिसर भी होगा। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पैदल चलने वालों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर से आने और जाने का रास्ता अलग किया जाएगा। बसों के लिए समर्पित स्लॉट के साथ निजी कारों, टैक्सियों और ऑटो रिक्शा के लिए अलग लाइन होगी।
वेटिंग एरिया, फूड कोर्ट, मेडिकल रूम होंगे
रेलवे स्टेशन के भूतल में एक आगमन हॉल, टिकटिंग, खरीदारी और यात्री सुविधाओं के साथ वेटिंग लाउंज शामिल होंगे। वहीं, इस स्टेशन की पहली मंजिल पर एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, फूड कोर्ट और मेडिकल रूम सहित कई सुविधाएं होंगी। सौर ऊर्जा से चलने वाले लैंपों का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, 'पैलेस ऑन व्हील्स', महाराजा एक्सप्रेस, हेरिटेज एक्सप्रेस और कई तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली विशेष थीम आधारित ट्रेनें भी यहां से चलाई जाती हैं। इन ट्रेनों का संचालन अन्य यात्री ट्रेनों की तरह नियमित रूप से नहीं होता है और समय-समय पर आईआरसीटीसी और रेलवे प्रशासन की इन ट्रेनों के संचालन की घोषणा करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
खड़गे जैसे अनुभवी नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल, कांग्रेस को घेरा
फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग का जोरहाट-झांजी हिस्सा, गडकरी ने दिया गोगोई को भरोसा
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited