Delhi: सफरदरजंग रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प, पहचान भी नहीं पाएंगे, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

इस स्टेशन को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि पर्यटकों के लिए उनका सफर यादगार बन जाए। यहां किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी, आपको बता रहे हैं।

सफरदरजंग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प (File photo)

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। शाही और पर्यटक ट्रेनों में यात्रा करने वालों को नया अनुभव देने के लिए इसे नया रंग-रूप दिया जाएगा। 'महाराजा एक्सप्रेस' और 'पैलेस ऑन व्हील्स' जैसी शाही ट्रेनें यहीं से चलती हैं और इसी के मद्देनजर सफदरजंग स्टेशन में कई नए बदलाव होंगे। भारतीय रेलवे के मुताबिक इस स्टेशन के कायाकल्प और आधुनिकीकरण का काम 385 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। 'महाराजा एक्सप्रेस' और 'पैलेस ऑन व्हील्स' देश की सबसे महंगी और शाही ट्रेनों में से एक हैं, जो इस स्टेशन से चलती हैं।

पर्यटकों का सफर बनेगा यादगार

इस स्टेशन को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि पर्यटकों के लिए उनका सफर यादगार बन जाए। रिंग रोड रूट पर स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रोजाना पैसेंजर ट्रेनें भी गुजरती हैं। साथ ही इस स्टेशन की पहचान पर्यटक ट्रेनों के संचालन के लिए भी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा यहां से अक्सर विशेष पर्यटक ट्रेनें चलती हैं। इससे बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। चूंकि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए इस स्टेशन के कायाकल्प का फैसला लिया गया है।

End Of Feed