#SafeHer: महिलाओं के खिलाफ हिंसा से कैसे निपटें, रहना होगा सावधान और जागरूक
आज के माहौल में महिलाएं कभी भी, कहीं भी किसी भी हादसे, हमले या वारदात का शिकार हो सकती हैं। इसे देखते हुए आपको अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखना होगा और अधिक सजग रहना पड़ेगा।
सुरक्षा को लेकर रहें जागरूक
Awareness for Women Safety: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की गूंज पूरे देश में है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुख रूप से दुनिया के सामने रखा है। ये वीभत्स घटना बताती है अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। आज के माहौल में महिलाएं कभी भी, कहीं भी किसी भी हादसे, हमले या वारदात का शिकार हो सकती हैं। इसे देखते हुए आपको अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखना होगा और अधिक सजग रहना पड़ेगा। किस तरह आप जागरूक रह सकती हैं जानिए।
खुद की रक्षा करने का आर्थ सिर्फ यह नहीं है कि आप लात-घूंसे चलाने और सीधे हमलावरों से मुकाबला करने की सोचने लगें। आत्मरक्षा का अर्थ यह भी है कि आप पहले से ही इसके लिए तैयार रहें और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे। अपने परिवेश के बारे में जानिए और अपने संभावित हमलावर की संभावित रणनीतियों के बारे में जागरूकता रखिए।
ये भी पढ़ें - मॉडर्न गैजेट से कैसे करें अपनी सुरक्षा, आपके काम आएंगे ये टिप्स
क्या कहती है छठी इंद्रिय?
आपको अपनी "छठी इंद्रिय" के प्रति जागरूक रहना होगा। समझिए कि आपके अंदर की आवाज क्या कहती है। खासकर महिलाओं के पास इसकी क्षमता अधिक होती है। लेकिन बहुत कम लोग ही इस पर ध्यान देते हैं। इस शक्ति पर भरोसा करना सीखें और इसका पूरा लाभ उठाने के लिए इसका उपयोग करें। ऐसे व्यक्ति या स्थिति से बचें जो आपको सुरक्षित महसूस नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में कई कानून, केंद्र सरकार की पहल से मिली मजबूती
अगर आप अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहते हैं, तो कई डिवाइस आपके लिए जीवन रक्षक साबित हो सकते हैं। इन्हीं में से एक है पोर्टेबल बैटरी चार्जर। आप इसे अपने फोन के खराब होने की स्थिति में कहीं भी चार्जर लगाए बिना फोन को सीधे चार्ज कर सकते। बचाव के लिए एक अलार्म खरीदें। यह आपको आस-पास के लोगों को अलर्ट करने में मदद देगा कि आप खतरे में हैं। अपने साथ मिर्च स्प्रे जैसी चीजें भी रख सकते हैं जो आपको मुसीबत में मदद कर सकता है।
जागरूक रहकर ही निपट सकते हैंअपने खिलाफ होने वाली हिंसा से जागरुक रहकर ही निपटा जा सकता है। हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहें। मुश्किल परिस्थितियों से न घबराएं और हमेशा सजग रहें कि आपके आसपास क्या हो रहा है। महिलाओं से जुड़े कौन से मुद्दे हैं और इन पर दुनिया का क्या नजरिया है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहे और अपडेट रहें। सबसे पहले आपको अपनी रक्षा खुद ही करने के संबंध में जागरूक होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited