दिल्ली-एनसीआर में बाहर जाएं तो कैसे रखें अपनी सुरक्षा का ध्यान, ये टिप्स बनेंगे मददगार

चाहें आप अकेले हों या दोस्तों के साथ बाहर जा रही हों, योजना बनाना बहुत जरूरी है। अपनी सुरक्षा को लेकर खास सजग रहें। अपने आस-पास के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

बाहर जाते समय रखें जागरूकता

Safe Her: दिल्ली एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम है। यहां आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों की खबरें आना सामान्य है। ऐसे में आपको अत्याधिक जागरूक व सजग रहना होगा। खास तौर पर तब सतर्क रहना जरूरी है जब आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हों। आप जब भी बाहर जाएं तो खास योजना तैयार रखें, चाहें आप अकेले हों या दोस्तों के साथ बाहर जा रही हों, योजना बनाना बहुत जरूरी है। अपनी सुरक्षा को लेकर खास सजग रहें। अपने आस-पास के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

अनुभवी लोगों की सलाह लें

निकलने से पहले अपने गंतव्य की पहुंच की जांच करें। इसके अलावा मौसम भी पहले से देख लें। मौसम की पहले से जानकारी होने से आपको किसी भी प्रकार की विकट स्थिति के लिए तैयार रहने में मदद मिल सकती है। अनुभवी बाहरी लोगों से सलाह लें। यदि आप पहली बार किसी गंतव्य पर जा रहे हैं, तो उन लोगों से सलाह लेना मददगार हो सकता है जो पहले से ही वहां जा चुके हैं। इससे आपको सुरक्षा सावधानियां रखने में मदद मिलेगी। कोशिश करें कि दिन के समय ही बाहर जाएँ। यदि आप पहली बार इस जगह जा रहे हैं तो दिन में ही जाएं।

अपनी योजना के बारे में बताएं

इसके अलावा, अतिरिक्त सावधानी के तौर पर अपने ग्रुप के बाहर के किसी व्यक्ति को इसके बारे में जरूर बताएं। ऐसे में अनहोनी की स्थिति में उस व्यक्ति को पता रहेगा कि आप कहां हैं। इसके अलावा बाहर जाते समय अपने सुरक्षा उपाय व डिवाइस भी साथ लेकर चलें। काली मिर्च स्प्रे, एक सुरक्षा सीटी और मिनी टॉर्च जैसी चीजें लेना जाना बिल्कुल सही रहेगा। इससे आप मुसीबत के समय अपनी सुरक्षा कर सकेंगी।

End Of Feed