सैफ अली खान हमला: आरोपी शरीफुल इस्लाम की कोर्ट में पेशी, 29 जनवरी तक दोबारा पुलिस रिमांड पर भेजा गया
आज ही शरीफुल की पुलिस रिमांड खत्म हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अपील की थी।
शरीफुल इस्लाम की रिमांड बढ़ी
Saif Ali Khan attack case सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम को आज मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आज ही शरीफुल की पुलिस रिमांड खत्म हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अपील की थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य पहलुओं की जांच करना जरूरी है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। आरोपी की बेगुनाही का पता लगाने के लिए भी ऐसी जांच आवश्यक है, इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बीएनएसएस धारा 35 के तहत नोटिस से संबंधित प्रस्तुतियां लागू नहीं होती हैं। रिकॉर्ड से ऐसा कुछ भी नहीं निकला कि गिरफ्तारी गैरकानूनी है।
सैफ ने क्या-क्या बताया?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैफ ने अपने बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। सैफ ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे, जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था।
सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच कर पकड़ लिया। इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया। जिसमे वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया।
पुलिस को मिला चाकू का तीसरा टुकड़ा
बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया, “चाकू का तीसरा टुकड़ा, जिसमें हैंडल और ब्लेड का कुछ हिस्सा शामिल है, बांद्रा तालाब के पास से बरामद किया गया। जहां से चाकू का हिस्सा बरामद किया गया, वह अभिनेता के सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित घर से एक किलोमीटर से अधिक दूर है। हम आरोपी को बुधवार शाम झील के पास ले गए और चाकू का गायब हिस्सा बरामद किया।
आरोपी के पिता का आया बयान
इससे पहले शरीफुल के पिता अमीन ने कहा कि मेरा बेटा बिना किसी दस्तावेज के भारत में दाखिल हुआ था। उसने कहा था कि वह भारत के किसी राज्य में होटल में काम करता हैं। वह हर महीने 10-12 हजार रुपये भेजता था। पिछले साल मार्च के अंत में भारत गया था। मेरा बेटा खालिदा जिया की पार्टी से जुड़ा है। बड़ा बेटा और मैं भी बीएनपी के नेता हैं। यहां अत्याचार से भारत भागा था। उसने कभी सैफ अली खान का जिक्र नहीं किया, हम उसको जानते भी नहीं हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बेटे से बात हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Milkipur : CM योगी बोले-मोईद खान के भक्तों को नहीं, मिल्कीपुर से राष्ट्रवादियों को चुनाव जिताना है
वक्फ संशोधन विधेयक: JPC की मीटिंग में हंगामा, विपक्ष का आरोप- अध्ययन के लिए नहीं दिया जा रहा पर्याप्त समय
मोकामा फायरिंग के मामले में कसा शिकंजा, बाहुबली अनंत सिंह ने किया बाढ़ कोर्ट में सरेंडर
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, इलाके में मचा हड़कंप, कई मौतों की आशंका
वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक आज से दिल्ली में होगी शुरू, बजट सत्र के दौरान संसद में रिपोर्ट पेश करेंगे सदस्य
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited