सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल

सैफ अली खान पर हमला हुआ है। इस हमले में एक्टर को चोटों आई है। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान फिलहाल ऑपरेशन थिएटर में हैं। सैफ अली खान की गर्दन पर गहरी चोट है बांद्रा पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

सैफ अली खान पर हुआ हमला

Saif Ali Khan Attacked: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हमले में सैफ घायल हो गए हैं। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान और करीना कपूर के बांद्रा वाले घर में चोरी हुई है। सूत्र के मुताबिक, इस घटना के दौरान एक चोर ने सैफ पर हमला कर दिया जिसकी वजह से एक्टर घायल हो गए हैं।

क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच

पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान मामूली रूप से घायल हुए हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में अभिनेत्री करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले पर पूरी जानकारी साझा कर सकती है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। बता दें, ये हमला आज सुबह करीब 4 बजे के करीब हुआ।

ऑपरेशन थिएटर में है सैफ

हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान फिलहाल ऑपरेशन थिएटर में हैं। सैफ अली खान की गर्दन पर गहरी चोट है, हाथ पर चोट है और उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया है। हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें 6 चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका इलाज कर रहे है।

End Of Feed