सैफ अली खान पर हमले में नया ट्विस्ट, आरोपी शहजाद का पिता बोला- कैमरे पर दिख रहा शख्स मेरा बेटा नहीं
सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से मिले उंगलियों के निशान आरोपी शहजाद से मेल खाने की पुष्टि की गई है। उंगलियों के निशान उस डक्ट पाइप पर भी मिले जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर इमारत की 11वीं मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था।
सैफ अली खान पर हमला मामला
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। आरोपी के पिता शरीफुल इस्लाम शहजाद ने दावा किया है कि पुलिस ने शायद गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने कहा कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स की शक्ल उनके बेटे की शक्ल से मेल नहीं खाती है।
पिता बोला- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स कोई और
अमीन के मुताबिक, फुटेज में कैद आदमी के बाल लंबे हैं, जबकि शरीफुल छोटा आर्मी-स्टाइल हेयरकट रखता है। अमीन ने कहा, फुटेज में दिख रहे शख्स के बाल बहुत लंबे हैं, जबकि शरीफुल आमतौर पर आर्मी स्टाइल के छोटे बाल रखता है। शरीफुल के पिता ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उसके बेटे ने परिवार की मदद करने के लिए बाइक-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया था।
अमीन ने कहा, मेरा बेटा बिना किसी दस्तावेज के भारत में दाखिल हुआ था। उसने कहा था कि वह भारत के किसी राज्य में होटल में काम करता हैं। वह हर महीने 10-12 हजार रुपये भेजता था। पिछले साल मार्च के अंत में भारत गया था। मेरा बेटा खालिदा जिया की पार्टी से जुड़ा है। बड़ा बेटा और मैं भी बीएनपी के नेता हैं। यहां अत्याचार से भारत भागा था। उसने कभी सैफ अली खान का जिक्र नहीं किया, हम उसको जानते भी नहीं हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बेटे से बात हुई थी।
हालांकि, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से मिले उंगलियों के निशान आरोपी शहजाद से मेल खाने की पुष्टि की गई है। उंगलियों के निशान उस डक्ट पाइप पर भी मिले जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर इमारत की 11वीं मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था। सैफ के सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे के दरवाज़े के हैंडल और बाथरूम के दरवाज़े पर भी प्रिंट मिले, जो आरोपी को अपराध स्थल से जोड़ते हैं।
शरीफुल ही हमले का जिम्मेदार
पिता के दावों के बावजूद नए सबूत पुष्टि करते हैं कि सैफ पर जानलेवा हमले के लिए शरीफुल ही जिम्मेदार था। इसके अलावा, जेह के कमरे से एक टोपी बरामद की गई है जिसमें आरोपी के बाल हैं और उसे डीएनए विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है। हमले की रात जेह के कमरे के अंदर घुसपैठिये को सबसे पहले सैफ के घरेलू कर्मी ने देखा था।
जिस चाकू का इस्तेमाल आरोपी शहजाद ने सैफ को मारने के लिए किया था, उसका तीसरा हिस्सा 22 जनवरी को बांद्रा की एक झील से बरामद किया गया। हमले के बाद सैफ के शरीर में घुसे 2.5 इंच लंबे चाकू का पहला हिस्सा अस्पताल में सर्जरी से हटाया गया था। घटना के कुछ दिनों बाद ठाणे में गिरफ्तार किए गए शरीफुल पर बांद्रा में सैफ अली खान के घर में घुसने और चोरी की कोशिश के दौरान सैफ को चाकू मारने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, इलाके में मचा हड़कंप, कई मौतों की आशंका
वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक आज से दिल्ली में होगी शुरू, बजट सत्र के दौरान संसद में रिपोर्ट पेश करेंगे सदस्य
मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, पिस्तौल, गोला-बारूद और नकदी बरामद
Uttarakhand: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये- कटरा में जब फारूक अब्दुल्ला भरे मंच पर गाने लगे भजन, झूमे श्रद्धालु, देखिए वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited