सैफ अली खान पर हमले में नया ट्विस्ट, आरोपी शहजाद का पिता बोला- कैमरे पर दिख रहा शख्स मेरा बेटा नहीं

सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से मिले उंगलियों के निशान आरोपी शहजाद से मेल खाने की पुष्टि की गई है। उंगलियों के निशान उस डक्ट पाइप पर भी मिले जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर इमारत की 11वीं मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था।

सैफ अली खान पर हमला मामला

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। आरोपी के पिता शरीफुल इस्लाम शहजाद ने दावा किया है कि पुलिस ने शायद गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने कहा कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स की शक्ल उनके बेटे की शक्ल से मेल नहीं खाती है।

पिता बोला- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स कोई और

अमीन के मुताबिक, फुटेज में कैद आदमी के बाल लंबे हैं, जबकि शरीफुल छोटा आर्मी-स्टाइल हेयरकट रखता है। अमीन ने कहा, फुटेज में दिख रहे शख्स के बाल बहुत लंबे हैं, जबकि शरीफुल आमतौर पर आर्मी स्टाइल के छोटे बाल रखता है। शरीफुल के पिता ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उसके बेटे ने परिवार की मदद करने के लिए बाइक-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया था।

अमीन ने कहा, मेरा बेटा बिना किसी दस्तावेज के भारत में दाखिल हुआ था। उसने कहा था कि वह भारत के किसी राज्य में होटल में काम करता हैं। वह हर महीने 10-12 हजार रुपये भेजता था। पिछले साल मार्च के अंत में भारत गया था। मेरा बेटा खालिदा जिया की पार्टी से जुड़ा है। बड़ा बेटा और मैं भी बीएनपी के नेता हैं। यहां अत्याचार से भारत भागा था। उसने कभी सैफ अली खान का जिक्र नहीं किया, हम उसको जानते भी नहीं हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बेटे से बात हुई थी।

End Of Feed