Video-महाकुंभ में व्यवस्था से गदगद हुए संत-संन्यासी, अमृत स्नान के बाद विदेशी मेहमानों ने भी खूब सराहा

Triveni Sangam : प्रयागराज महाकुंभ में साधु-संत, नागा साधु, आम लोगों और विदेशी मेहमान सोमवार को वसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान कर रहे हैं। इस अमृत स्नान को लेकर लोगों में भारी श्रद्धा, उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रहा है। अमृत स्नान करने के बाद ये सभी महाकुंभ के प्रबंधन की सराहना करते पाए गए हैं।

Mahakumbh

महाकुंभ में अमृत स्नान।

Triveni Sangam : प्रयागराज महाकुंभ में साधु-संत, नागा साधु, आम लोगों और विदेशी मेहमान सोमवार को वसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान कर रहे हैं। इस अमृत स्नान को लेकर लोगों में भारी श्रद्धा, उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रहा है। अमृत स्नान करने के बाद ये सभी महाकुंभ के प्रबंधन की सराहना करते पाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन भी अपनी तैयारियां और पुख्ता करने में जुटा है। स्नान करने के बाद एक विदेशी महिला श्रद्धालु ने कहा कि वह अपने इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।

एक नागा साधु ने कहा कि पिछले दो अमृत स्नानों की तुलना में इस बार महाकंभ में व्यवस्था काफी अच्छी है। आज का यह स्नान हम संन्यासियों के लिए बहुत महत्व रखता है। एक अन्य साधु ने कहा कि आज का अमृत स्नान बहुत ही सुंदर हुआ है। सभी अखाड़ों के संतों ने पवित्र स्नान किया है। व्यवस्था बहुत ही अच्छी है।

विदेशी से आई एक महिला श्रद्धालु ने अमृत स्नान के बाद कहा कि स्नान के अनुभव को शब्दों में बताना संभव नहीं है। स्नान करने के बाद वह खुद को बहुत भाग्यशाली समझ रही हैं।

जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि महाकुंभ में यह शानदार प्रबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से है।

वहीं, पवित्र स्नान करने के बाद एक विदेशी भक्त ने कहा कि यहां आकर और स्नान कर वह बहुत खुश है। उसने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई।

बसंत पंचमी का स्नान रविवार को सुबह से ही शुरू हो चुका है, लेकिन, संतों, पीठाधीश्वरों, महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में संत सोमवार को सुबह 5 बजे से अमृत स्नान शुरू कर चुके हैं। रविवार को देर शाम तक 1.30 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited