Medha Patkar: आपराधिक मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की सजा निलंबित

Medha Patkar News: साकेत कोर्ट ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की सजा को निलंबित कर दिया है।

आपराधिक मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की सजा निलंबित

साकेत कोर्ट ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (Medha Patkar) की सजा को निलंबित किया वहीं साकेत कोर्ट ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ( delhi lg vk saxena) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, साकेत कोर्ट ने पाटकर को 25,000 रुपये के बेल बांड और श्योरिटी पर जमानत दी।

साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी बता दें दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को 23 साल पुराने मानहानि के एक मामले में कारावास की सजा सुनायी थी। मेधा पाटकर के खिलाफ यह मामला सन् 2000 से चल रहा है। मेधा पाटकर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया था।

वीके सक्सेना मानहानि केस

गौर हो कि जुलाई 2024 की शुरूआत में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर को तत्कालीन केवीआईसी चेयरमैन वी के सक्सेना (अब दिल्ली के एलजी) द्वारा दायर मानहानि के मामले में 5 महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मेधा पाटकर को वी के सक्सेना को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था।

End Of Feed