Sakshi Murder Case : 'आतंक उठाना जरूरी है'...साहिल की हरकतों की गवाही दे रहा उसका Instagram अकाउंट
Sakshi Murder Case : वैसे तो आरोपी साहिल एसी और फ्रिज रिपेयर करने का काम करता था, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी रील्स और फोटो कैप्शन देखकर लगता है कि वह अपराध की दुनिया में ही कदम रखना चाहता हो।
साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल।
Sakshi Murder Case : दिल्ली में 16 साल की मासूम लड़की की जिस बर्बरता से हत्या (Sakshi Murder Case) की गई है, उसे सुनकर पूरा देश हैरत में पड़ गया है। एक के बाद एक लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के कारण अलग सनसनी फैली हुई है। साक्षी को मौत के घाट के उतारने वाले साहिल ने 20 बार चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया, इतने पर भी जब वह संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने पत्थर से करीब छह बार उसे कुचल डाला। इसका वीडियो इतना विचलित कर देने वाला है कि हर कोई ये सोचने को मजबूर है कि, कोई इंसान इतना खूंखार कैसे हो सकता है ? साहिल के अंदर छिपा हैवान उस पर किस कदर हावी था इसका अंदाजा इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उसकी हरकतें देखकर लगाया जा सकता है।
'आतंक उठाना जरूरी है'
पुलिस के मुताबिक, वैसे तो आरोपी साहिल एसी और फ्रिज रिपेयर करने का काम करता था, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी रील्स और फोटो कैप्शन देखकर लगता है कि वह अपराध की दुनिया में ही कदम रखना चाहता हो। दरअसल, इंस्टाग्राम पर वह कई रील और फोटो इत्यादि पोस्ट करता है, जिसे देखकर उसकी हरकतें पता चलती हैं। साहिल ने अपनी अंतिम रील छह हफ्ते पहले पोस्ट की थी।
इसके अलावा बहुत से वीडियो ऐसे भी हैं, जिसमें अपशब्दों का प्रयोग है। वहीं कुछ रील ऐसी हैं जिसमें साहिल अपने साथियों के साथ हुक्का पीते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को देखें -
रोहिणी कोर्ट में होनी है पेशी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने साक्षी की हत्या (Sakshi Murder Case)करने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और रिठाला चला गया। यहां पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को छिपाने के बाद वह बुलंदशहर के लिए रवाना हो गया। बहरहाल, पुलिस ने घटना के अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आज बवाना थाने लेकर आई है। बताया गया है कि, आरोपी अपने बयान बार-बाार बदल रहा है और गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उसे बुधवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ब्रेकअप करना चाहती थी साक्षी
शुरुआती जांच में सामने साहिल की इंस्टाग्राम चैट्स से कई खुलासे हुए हैं। इसमें पाया गया है कि, साक्षी का पहला ब्वॉयफ्रेंड उसको छोड़कर गया था तब साहिल ने उसको प्रपोज किया था। हालांकि साहिल ऐसा दिखाने की कोशिश करता था जैसे उसकी और भी कई गर्लफ्रेंड्स हों। इन्हीं वजहों के कारण साक्षी उससे ब्रेकअप करना चाहती थी और जब उसने ये बात कही तो साहिल ने उसकी हत्या का षड्यंत्र रच डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited