Sakshi Murder Case : 'आतंक उठाना जरूरी है'...साहिल की हरकतों की गवाही दे रहा उसका Instagram अकाउंट

Sakshi Murder Case : वैसे तो आरोपी साहिल एसी और फ्रिज रिपेयर करने का काम करता था, लेकिन इंस्‍टाग्राम पर उसकी रील्‍स और फोटो कैप्‍शन देखकर लगता है कि वह अपराध की दुनिया में ही कदम रखना चाहता हो।

साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल।

Sakshi Murder Case : दिल्‍ली में 16 साल की मासूम लड़की की जिस बर्बरता से हत्‍या (Sakshi Murder Case) की गई है, उसे सुनकर पूरा देश हैरत में पड़ गया है। एक के बाद एक लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के कारण अलग सनसनी फैली हुई है। साक्षी को मौत के घाट के उतारने वाले साहिल ने 20 बार चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया, इतने पर भी जब वह संतुष्‍ट नहीं हुआ तो उसने पत्‍थर से करीब छह बार उसे कुचल डाला। इसका वीडियो इतना विचलित कर देने वाला है कि हर कोई ये सोचने को मजबूर है कि, कोई इंसान इतना खूंखार कैसे हो सकता है ? साहिल के अंदर छिपा हैवान उस पर किस कदर हावी था इसका अंदाजा इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल पर उसकी हरकतें देखकर लगाया जा सकता है।

'आतंक उठाना जरूरी है'

पुलिस के मुताबिक, वैसे तो आरोपी साहिल एसी और फ्रिज रिपेयर करने का काम करता था, लेकिन इंस्‍टाग्राम पर उसकी रील्‍स और फोटो कैप्‍शन देखकर लगता है कि वह अपराध की दुनिया में ही कदम रखना चाहता हो। दरअसल, इंस्‍टाग्राम पर वह कई रील और फोटो इत्‍यादि पोस्‍ट करता है, जिसे देखकर उसकी हरकतें पता चलती हैं। साहिल ने अपनी अंतिम रील छह हफ्ते पहले पोस्‍ट की थी।

इसके अलावा बहुत से वीडियो ऐसे भी हैं, जिसमें अपशब्‍दों का प्रयोग है। वहीं कुछ रील ऐसी हैं जिसमें साहिल अपने साथियों के साथ हुक्‍का पीते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को देखें -

End Of Feed