सलमान खान आवास फायरिंग केस में एक और गिरफ्तारी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से 5वें आरोपी को किया अरेस्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी।

lawrenc-salman

सलमान खान आवास फायरिंग में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

Salman Khan Residence Firing Case: एक्टर सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी। चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सलमान खान फायरिंग केस: अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, लॉरेंस बिश्नोई को भी हिरासत में ले सकती है पुलिस

एक आरोपी ने की खुदकुशी

इससे पहले इस मामले में आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। एक मई को खुदकुशी की कोशिश के बाद अनुज थापन को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उस पर शूटरों को हथियार दिलाने का आरोप था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दहशत फैलाने के लिए सलमान के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी। ये हाई प्रोफाइल मामला तुरंत सुर्खियों में आ गया था।

14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग

बता दें कि सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह पांच बजे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलीबारी की थी। इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने 16 अप्रैल को दो आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था तो पाल ने गोलियां चलाई थीं। इससे सलमान का परिवार दहशत में आ गया था।

तापी नदी से मिली पिस्तौल गोलीबारी की घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को सूरत की तापी नदी से बरामद किया गया था। यहां कुछ जिंदा कारतूस भी मिले थे। विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो सलमान के घर गोलीबारी को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे थे। यहां ट्रेन से भुज की ओर गए, जहां यात्रा के दौरान उन्होंने पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था।

अनमोल बिश्नोई ने ली थी जिम्मेदारीजेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गिरोह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका में रहने वाले लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने घटना को सलमान खान के लिए पहली और आखिरी चेतावनी बताया था। अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा था- ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत, हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान, हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उनके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited