सलमान खान आवास फायरिंग केस में एक और गिरफ्तारी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से 5वें आरोपी को किया अरेस्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी।

सलमान खान आवास फायरिंग में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

Salman Khan Residence Firing Case: एक्टर सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी। चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

एक आरोपी ने की खुदकुशी

इससे पहले इस मामले में आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। एक मई को खुदकुशी की कोशिश के बाद अनुज थापन को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उस पर शूटरों को हथियार दिलाने का आरोप था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दहशत फैलाने के लिए सलमान के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी। ये हाई प्रोफाइल मामला तुरंत सुर्खियों में आ गया था।

14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग

बता दें कि सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह पांच बजे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलीबारी की थी। इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने 16 अप्रैल को दो आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था तो पाल ने गोलियां चलाई थीं। इससे सलमान का परिवार दहशत में आ गया था।

End Of Feed