अब सलमान खुर्शीद बोले- राम नहीं है राहुल गांधी लेकिन रावण के रास्ते पर बीजेपी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना जब सलमान खुर्शीद ने राम से की तो बीजेपी ने सियासी बैटिंग की और उसका असर यह हुआ कि खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी भले ही राम ना हों। लेकिन बीजेपी रावण के रास्ते पर है।

सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के कद्दावर नेता

आम तौर पर जो लोग सद्चरित्र होते हैं उन्हें राम की संज्ञा दी जाती है। शायद यही भाव सलमान खुर्शीद के मन में रहा होगा जब उन्होंने राहुल गांधी की तुलना राम से की। लेकिन सियासी पिच पर जब बीजेपी ने बैटिंग शुरू की तो उनके सुर बदले और कहा कि राहुल गांधी राम तो नहीं लेकिन बीजेपी रावण के रास्ते पर जरूर है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी राम के रास्ते पर जरूर चल रहे हैं। वे यानी बीजेपी के लोग कहते हैं कि आप उस रास्ते पर नहीं चल सकते। हमें आपत्ति इसलिए है कि बीजेपी के लोग रावण के रास्ते पर चल रहे हैं।

क्यों मचा सियासी बवेला

अब सवाल यह है कि राम, रावण, राहुल गांधी, कांग्रेस और बीजेपी की कहानी के पीछे की वजह क्या है। दरअसल हाड़ कंपाती ठंड में राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नजर आए। टी शर्ट में ही उन्होंने भाषण दिया। टी-शर्ट में ही वो अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद बयानों का दौर शुरू हो गया। बीजेपी ने कहा कि यह सब नौटंकी है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी अलौकिक हैं। जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं। तो वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ अपनी 'तपस्या' कर रहे हैं। सलमान खुर्शीद ने भारत जोड़ो यात्रा और राम यात्रा की तुलना करते हुए कहा, 'भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ ले गए हैं। अब वह खड़ाऊ उत्तर प्रदेश पहुंच गया है। राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।" उनका मतलब था कांग्रेस कार्यकर्ता 'भारत' की तरह हैं।

End Of Feed