The Satanic Verses' Returns : सलमान रुश्दी की 'द सैटेनिक वर्सेज' 36 साल के प्रतिबंध के बाद भारत लौटी, जानें क्या था विवाद

The Satanic Verses Book News : भारत के बॉम्बे में जन्मे सलमान रुश्दी की विवादास्पद किताब 'द सैटेनिक वर्सेस' 36 साल बाद भारत में वापस आई है पहले राजीव गांधी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया था।

सलमान रुश्दी की विवादास्पद किताब 'द सैटेनिक वर्सेस'

The Satanic Verses Returns: ब्रिटिश-भारतीय उपन्यासकार सलमान रुश्दी की विवादास्पद पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' राजीव गांधी सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के करीब 36 साल बाद खामोशी से भारत वापस आ गयी है।पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी स्थित ‘बाहरीसन्स बुकसेलर्स’ में इस पुस्तक का 'सीमित स्टॉक' बिक रहा है। इस किताब की विषय-वस्तु और लेखक के विरुद्ध काफी हंगामा हुआ और दुनिया भर के मुस्लिम संगठनों ने इसे ईशनिंदा वाला माना था।

‘बाहरीसन्स बुकसेलर्स’ की मालिक रजनी मल्होत्रा ने बताया, 'हमें किताब मिले कुछ दिन हो गए हैं और अब तक प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है। अच्छी बिक्री हो रही है।'किताब की कीमत 1,999 रुपये है और यह पुस्तक केवल दिल्ली-एनसीआर में ‘बाहरीसन्स बुकसेलर्स’ स्टोर पर उपलब्ध है।

End Of Feed