Video: राम मंदिर पर कांग्रेस का विवादित बयान, सैम पित्रोदा बोले हनुमान नहीं दे सकते नौकरी

Sam Pitroda : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मेन्टॉर सैम पित्रोदा ने राम मंदिर और भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया है। अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पित्रोदा ने कहा कि राम मंदिर और हनुमान युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते। उनके इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है।

Sam Pitroda : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मेन्टॉर सैम पित्रोदा ने राम मंदिर और भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया है। अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पित्रोदा ने कहा कि राम मंदिर और हनुमान युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते। उनके इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि यह हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने और मंदिरों को बदनाम करने वाली सोच है।

'केवल धार्मिक मामलों को उठा रही मोदी सरकार'

पित्रोदा ने कहा कि मोदी सरकार विकास एवं अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों को नजरंदाज करते हुए केवल धार्मिक मामलों को उठा रही है। उन्होंने कहा कि 'हमें बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर परेशानी है लेकिन कोई भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। हर कोई राम मंदिर और हनुमान के बारे में बात करता है। मैंने कहा है कि मंदिर युवाओं को नौकरी देने नहीं जा रहे।' खास बात यह है कि पित्रोदा जब बोल रहे थे तो वहां पर राहुल गांधी भी मौजूद थे।

अमित मालवीय ने कांग्रेस को दिखाया आईना

पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत कई विकसित देशों से अच्छा कर रहा है। अमित मालवीय ने महंगाई को लेकर कई आंकड़े भी दिए। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी की यात्रा पर हैं। वह अमेरिका से मोदी सरकार लगातार हमले कर रहे हैं। पीएम मोदी भी इसी महीने अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। वाशिंगटन में वह अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

End Of Feed