Samachar @7PM 3 April 2023: मानहानि मामले में राहुल को राहत, सिसोदिया की बढ़ी न्यायिक हिरासत

Samachar @7PM 3 April 2023: दिल्ली की शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ गई है। महंगाई के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी है।

headlines at 7 PM

3 अप्रैल 2023 के प्रमुख समाचार।

Samachar at 7 PM : मानहानि केस में दो साल की सजा पाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिलहाल राहत मिली है। सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी। इस मामले में अगली सुनवाई भी 13 अप्रैल को होगी। भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर बरसे। सीबीआई के डायमंड जुबली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।' वहीं, दिल्ली की शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ गई है। महंगाई के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी है। आज के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं-

मानहानि मामले में दो साल की सजा पाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से फिलहाल राहत मिली है। अपनी सजा निलंबित करने की मांग को लेकर वह सोमवार को सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने पेश हुए। कोर्ट ने उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी।

मानहानि केस में राहुल गांधी को फिलहाल राहत, 13 अप्रैल तक मिली जमानत

जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उसकी जांच अहम पड़ाव पर है ऐसे में उनसे और पूछताछ करने की जरूरत है। सीबीआई की दलील से सहमत होते हुए कोर्ट ने सिसोदिया को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

CBI की दलील-जांच अहम मोड़ पर है, मनीष सिसोदिया को नहीं कर सकते रिहा, 2 हफ्ते और बढ़ी न्यायिक हिरासत

महंगाई से राहत दिलाने वाली खबर आई है। देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार ने ज्यादातर अनुसूचित दवाओं की कीमतों की सीमा तय कर दी है। देश में दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने वाली रेगूलेटरी बॉडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत घटाई;पैरासिटामॉल,एमोक्सीसिलिन से लेकर ये हुईं सस्ती

3 साल के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी। पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और एमएस धोनी लखनई के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ लखनऊ का पलड़ा भारी, धोनी की टीम करेगी पलटवार LIVE

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने सोमवार (3 अप्रैल) को 3,641 नए कोविड मामलों में एक दिन की वृद्धि दर्ज की, जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 20,000 से अधिक हो गई। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है।

धीरे-धीरे ही सही देशभर में बढ़ रहे हैं कोरोना केस

अगर आरबीआई 6 मई को रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है तो रेपो रेट साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएंगी। ऐसी संभावना है कि आरबीआई इस बार 0.25 फीसदी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। मई 2022 से आरबीआई अभी तक 2.50 फीसदी तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है।

RBI MPC Meeting:मौद्रिक नीति पर आरबीआई की बैठक शुरू,क्या छठीं बार भी देगा झटका

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited