Samachar @7PM 3 April 2023: मानहानि मामले में राहुल को राहत, सिसोदिया की बढ़ी न्यायिक हिरासत

Samachar @7PM 3 April 2023: दिल्ली की शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ गई है। महंगाई के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी है।

3 अप्रैल 2023 के प्रमुख समाचार।

Samachar at 7 PM : मानहानि केस में दो साल की सजा पाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिलहाल राहत मिली है। सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी। इस मामले में अगली सुनवाई भी 13 अप्रैल को होगी। भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर बरसे। सीबीआई के डायमंड जुबली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।' वहीं, दिल्ली की शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ गई है। महंगाई के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी है। आज के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं-

संबंधित खबरें

मानहानि मामले में दो साल की सजा पाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से फिलहाल राहत मिली है। अपनी सजा निलंबित करने की मांग को लेकर वह सोमवार को सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने पेश हुए। कोर्ट ने उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed