Azam Khan News: आजम खान को 7 साल की जेल, डूंगरपुर केस में अदालत ने सुनाई सजा
Azam Khan: रामपुर के चर्चित डूंगरपुर मामले में अदालत ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को दोषी पाया है। आजम खान को सात साल की जेल के साथ सात लाख रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई गई है।
आजम खान को सात साल की सजा
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को सात साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा उन्हें रामपुर के चर्चित डूंगरपुर केस में सुनाई गई है। अदालत ने आजम खान पर सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रामपुर की एमपी-एमएल कोर्ट ने उन्हें घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मामले में दोषी करार दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में तीन अन्य दोषियों को पांच-पांच साल की जेल की सजा सुनाई है। इसमें रामपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन और बरकत अली शामिल हैं। बता दें, 16 मार्च को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने चार लोगों को दोषी करार दिया था। फिलहाल सीतापुर जेल में बंद आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंक के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए।
क्या है डूंगरपुर केस?
2019 में रामपुर की डूंगरपुर बस्ती में निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया था। यहां कब्जा करने आए आरोपियों ने जमकर हंगामा किया था। आरोप है कि कई लोगों ने वहां मौजूद घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की और पैसा व अन्य सामान लूट लिया। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जमीन के मालिक एहतेशाम ने आजम खान समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में आजम खान को आज सजा सुनाई गई है।
माास्टरमाइंड से आजम खान
अदालत ने आजम खान को पूरे मामले का मास्टरमाइंड माना है, उन्हें आपराधिक साजिश रचने का दोषी करार दिया गया है। जबकि तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, धमकाने और लूट जैसे आरोप भी सिद्ध हुए हैं। अदालत ने दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।
अन्य मामलों में भी मिल चुकी है सजा
आजम खान को इससे पहले बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र मामले में भी सात साल की सजा हो चुकी है। वहीं हेट स्पीच मामले में उन्हेीं दो साल की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सीतापुर जेल में बंद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited