साइकिल नहीं आई रास, अब हाथी की सवारी करेंगे इमरान मसूद, मायावाती ने आज पार्टी में किया शामिल

Imran Masood: सहारनपुर के प्रभावशाली मुस्लिम नेता इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के बड़े नेता माने जाते हैं। वह इस साल जनवरी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने उस समय भी बीएसपी से भी संपर्क किया था।

Imran Masood

सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए इमरान मसूद। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. अब यूपी में BSP के लिए बैटिंग करेंगे इमरान मसूद
  2. मायावती ने आज इमरान मसूद को पार्टी में किया शामिल
  3. पश्चिमी यूपी के बड़े नेता हैं इमरान मसूद

Imran Masood: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता इमरान मसूद बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में शामिल हो गए। लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने पार्टी में उनका स्वागत किया और उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का समन्वयक नियुक्त किया। बीएसपी में शामिल होने के बाद मसूद ने कहा कि बीजेपी के लिए फिलहाल बीएसपी ही एकमात्र विकल्प है। साथ ही कहा कि हम बीएसपी की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति के लिए काम करेंगे।

अब यूपी में BSP के लिए बैटिंग करेंगे इमरान मसूद

वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत। साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।

साथ ही कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी। मायावती ने कहा कि बीएसपी ने पार्टी संगठन तथा अपनी सभी सरकारों में भी गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों आदि के हित एवं कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा व धार्मिक स्वतंत्रता आदि बीएसपी में ही संभव, जिसपर विश्वास समय की मांग।

पश्चिमी यूपी के बड़े नेता हैं इमरान मसूद

सहारनपुर के प्रभावशाली मुस्लिम नेता इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के बड़े नेता हैं। वह इस साल जनवरी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने उस समय भी बीएसपी से भी संपर्क किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited