साइकिल नहीं आई रास, अब हाथी की सवारी करेंगे इमरान मसूद, मायावाती ने आज पार्टी में किया शामिल

Imran Masood: सहारनपुर के प्रभावशाली मुस्लिम नेता इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के बड़े नेता माने जाते हैं। वह इस साल जनवरी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने उस समय भी बीएसपी से भी संपर्क किया था।

सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए इमरान मसूद। (File Photo)

मुख्य बातें

  1. अब यूपी में BSP के लिए बैटिंग करेंगे इमरान मसूद
  2. मायावती ने आज इमरान मसूद को पार्टी में किया शामिल
  3. पश्चिमी यूपी के बड़े नेता हैं इमरान मसूद

Imran Masood: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता इमरान मसूद बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में शामिल हो गए। लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने पार्टी में उनका स्वागत किया और उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का समन्वयक नियुक्त किया। बीएसपी में शामिल होने के बाद मसूद ने कहा कि बीजेपी के लिए फिलहाल बीएसपी ही एकमात्र विकल्प है। साथ ही कहा कि हम बीएसपी की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति के लिए काम करेंगे।

संबंधित खबरें

अब यूपी में BSP के लिए बैटिंग करेंगे इमरान मसूद

संबंधित खबरें

वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत। साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed