चांद की बदसूरत तस्वीरें जारी नहीं करें वैज्ञानिक; सपा के इस नेता ने की अजीबो-गरीब मांग

Ram Gopal Yadav Unique Demand From Scientists: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने वैज्ञानिकों से अजीबो-गरीब मांग की है। उन्होंने कहा कि चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरें जारी नहीं करें। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि 'क्योंकि चंद्रमा को खूबसूरती का प्रतीक मानने वाले लोगों के मन को यह बात लग जाती है।'

सपा नेता की वैज्ञानिकों से मांग, चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरें जारी नहीं करें।

Samajwadi Party News: राज्यसभा में बुधवार को उस समय हंसी की लहर दौड़ पड़ी जब समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिको से अनूठी मांग की कि चंद्रयान-3 अभियान के तहत खींची जा रही चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरों को वे अपने अध्ययन के लिए रखें, उन्हें जारी नहीं करें क्योंकि चंद्रमा को खूबसूरती का प्रतीक मानने वाले लोगों के मन को यह बात लग जाती है।

सपा नेता ने की ये अजीबो-गरीब मांग

रामगोपाल यादव ने ‘भारत की गौरवशाली अंतरिक्ष यात्रा चंद्रयान-3’ की सफल सॉफ्ट लैंडिंग विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए यह अजीबो-गरीब मांग की। उन्होंने कहा, 'अनंतकाल से हम लोग चंद्रमा को बहुत खूबसूरत मानते रहे। हम अपने वैज्ञानिकों से कहेंगे कि चंद्रमा की बदसूरत फोटो मत भेजिए, रिसर्च करते रहिए।'

जगदीप धनखड़ भी नहीं रोक पाए हंसी

सपा नेता की इस अनूठी मांग से सदस्य ही नहीं सभापति जगदीप धनखड़ भी खिलखिला कर हंस पड़े। इससे पहले यादव ने मध्यकाल के प्रसिद्ध हिंदी कवि केशव के एक दोहे का उल्लेख किया, 'केसव केसन अस करि ज्यों अरि हूं न कराय, 'चंद्रबदन मृगलोचनी बाबा बाबा कहि कहि जाय।'
End Of Feed