होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप

Ziaur Rahman Barq News: सपा सांसद जियाउर्रहमान का यह आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपके द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया जाए? बर्क से इस संबंध में जवाब मांगा गया है।

Zia Ur RehmanZia Ur RehmanZia Ur Rehman

सपा सांसद जिया उर रहमान

Ziaur Rahman Barq News: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने नोटिस भेजा है। उन पर बिना नक्शा पास कराए घर बनाने का आरोप है। सपा सांसद का यह आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपके द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया जाए? बर्क से इस संबंध में जवाब मांगा गया है।

बता दें, संभल में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क विवादों में आ आए थे। उन पर भीड़ को उकसाने वाला भाषण देने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस ने बर्क के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इस मामले के बाद सपा सांसद को यह नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने उनपर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया है।

क्या है नोटिस में?

सपा सांसद को भेजे गए नोटिस में उन पर उत्तर प्रदेश में रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इसके तहत निर्माण कार्य नहीं रोकने पर 10 हजार का जुर्माना व सजा का प्रावधान है। नोटिस में कहा गया है कि तहसील संभल से अनुज्ञा प्राप्त किए बिना आपके द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा है, जबकि आपको नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराना आवश्यक था। इसमें कहा गया है कि उपजिलाधिकारी संभल के कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्ट करें कि उपरोक्त निर्माण विनिष्ट करने का आदेश क्यों न पारित कर दिया जाए।

End Of Feed