संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप

Ziaur Rahman Barq News: सपा सांसद जियाउर्रहमान का यह आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपके द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया जाए? बर्क से इस संबंध में जवाब मांगा गया है।

Zia Ur Rehman

सपा सांसद जिया उर रहमान

Ziaur Rahman Barq News: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने नोटिस भेजा है। उन पर बिना नक्शा पास कराए घर बनाने का आरोप है। सपा सांसद का यह आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपके द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया जाए? बर्क से इस संबंध में जवाब मांगा गया है।

बता दें, संभल में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क विवादों में आ आए थे। उन पर भीड़ को उकसाने वाला भाषण देने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस ने बर्क के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इस मामले के बाद सपा सांसद को यह नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने उनपर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया है।

क्या है नोटिस में?

सपा सांसद को भेजे गए नोटिस में उन पर उत्तर प्रदेश में रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इसके तहत निर्माण कार्य नहीं रोकने पर 10 हजार का जुर्माना व सजा का प्रावधान है। नोटिस में कहा गया है कि तहसील संभल से अनुज्ञा प्राप्त किए बिना आपके द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा है, जबकि आपको नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराना आवश्यक था। इसमें कहा गया है कि उपजिलाधिकारी संभल के कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्ट करें कि उपरोक्त निर्माण विनिष्ट करने का आदेश क्यों न पारित कर दिया जाए।

बुधवार को चला था बुलडोजर

बता दें, बर्क को यह नोटिस ऐसे समय में मिला है, जब बुधवार को सपा सांसद के इलाके में बिजली के एक पोल को अवैध तरीके से कब्जाने पर बुलडोजर एक्शन लिया गया था। नखासा थाना इलाके के पास एक बिजली के खंबे को दुकान के अंदर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। सपा सांसद ने इस बुलडोजर एक्शन का विरोध किया था। इसके बाद संभल डीएम व एसपी ने सपा सांसद बर्क के घर के पास पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited