समाजवादी पार्टी छोड़ेगी MVA का साथ, बाबरी ढांचा विध्वंस पर उद्धव की शिवसेना के रुख से नाराज

महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि बाबरी ढांचा विध्वंस पर शिवसेना (यूबीटी) के रुख को लेकर समाजवादी पार्टी विपक्षी एमवीए छोड़ेगी।

MVA का साथ छोड़ेगी सपा

Samajwadi Party to quit MVA: महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी गठबंधन एमवीए लगातार मुश्किल में है। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि बाबरी ढांचा विध्वंस पर शिवसेना (यूबीटी) के रुख को लेकर समाजवादी पार्टी विपक्षी एमवीए छोड़ेगी।

इसलिए बिफरे अबू आजमी

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं। महाराष्ट्र सपा इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों को बधाई देने के लिए एक अखबार में शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एक विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे) सहयोगी ने भी मस्जिद के विध्वंस की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है।

आजमी ने कहा, हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं। सपा का यह कदम बाबरी मस्जिद विध्वंस पर सेना (यूबीटी) एमएलसी मिलिंद नार्वेकर की पोस्ट के जवाब में आया है। नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर पोस्ट की थी और साथ में शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे का यह बयान भी लिखा, 'मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।' शिव सेना (यूबीटी) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

End Of Feed