सपा नेता माता प्रसाद पांडे के घर बाहर पुलिस का पहरा, संभल जाने की तैयारी में हैं सपा नेता, बढ़ाई गई सुरक्षा

Mata Prasad Pandey: अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। पिछले 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी।

sambhal

माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा।

Mata Prasad Pandey: संभल की जामा मस्जिद मामले में राजनीतिक विवाद जारी है। समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शनिवार को संभल रवाना होने वाला है। इसे देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। लखनऊ स्थित माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है। संभल जाने वाले सपा के अन्य नेताओं के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात है। सपा ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा। प्रशासन ने संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

संभल में तनाव की स्थिति

सपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा और वहां हुई हिंसा की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को सौंपेगा। वहीं, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो दिसंबर को संभल मामले की जानकारी हासिल करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा। संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।

'कभी हरिहर मंदिर था'

अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। पिछले 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गये थे। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पाल के पत्र को 'एक्स' पर साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को संभल जाएगा और हिंसा की घटना की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट उन्हें सौंपेगा।

यह भी पढ़ें- भुवनेश्वर में आज DGP/IGP सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, काउंटर टेररिज्म, आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा

30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक बढ़ी

इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसदगण हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क और नीरज मौर्य को शामिल किया गया है। जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भड़काऊ कार्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में विधायकगण कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव समेत सपा के कुल 15 लोगों को शामिल किया गया है। इसके पहले उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच का पुलिस महानिदेशक से आश्वासन मिलने पर सपा ने अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया था। संभल जिला प्रशासन ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और अब 10 दिसंबर तक वहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
भुवनेश्वर में आज DGPIGP सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी काउंटर टेररिज्म आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा

भुवनेश्वर में आज DGP/IGP सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, काउंटर टेररिज्म, आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा

गांव से बड़ा फैसला लेकर लौटेंगे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का बड़ा दावा

'गांव से बड़ा फैसला लेकर लौटेंगे एकनाथ शिंदे...', महाराष्ट्र CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का बड़ा दावा

Cyclone Fengal Live Tracker तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से आज शाम टकराएगा चक्रवाती तूफान Fengal तटवर्ती इलाकों में जारी है बारिश लोगों को घर में रहने की सलाह

Cyclone Fengal Live Tracker: तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से आज शाम टकराएगा चक्रवाती तूफान Fengal, तटवर्ती इलाकों में जारी है बारिश, लोगों को घर में रहने की सलाह

आज की ताजा खबर 30 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE पुडुचेरी व तमिलनाडु तट से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान Fengal नाइजीरिया में नाव पलटने से 27 की मौत 100 लापता

आज की ताजा खबर, 30 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: पुडुचेरी व तमिलनाडु तट से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान Fengal, नाइजीरिया में नाव पलटने से 27 की मौत; 100 लापता

Cyclone Fengal चक्रवाती तूफान फेंगल के आज तमिलनाडु पहुंचने की आशंका दक्षिणी राज्यों में रेड अलर्ट जारी

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल के आज तमिलनाडु पहुंचने की आशंका, दक्षिणी राज्यों में रेड अलर्ट जारी

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited