राहुल गांधी को संभल पहुंचने से पहले ही रोकने का प्लान तैयार? DM ने पड़ोसी जिलों को लिखा पत्र, की ये अपील

संभल हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन विपक्ष के निशाने पर है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संभल का दौरा करने और हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है, वहीं प्रशासन राहुल गांधी को रोकने की तैयारी में लगा है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फोटो- @rahulgandhi)

मुख्य बातें
  • बुधवार को संभल जाएंगे राहुल गांधी
  • राहुल गांधी के साथ यूपी के सांसद भी रहेंगे मौजूद
  • वहीं प्रशासन कर रहा राहुल को रोकने की तैयारी

बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे की घोषणा हो चुकी है, कांग्रेस तैयारियां भी कर चुकी है, लेकिन प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे राहुल गांधी शायद ही संभल पहुंच सकें। संभल डीएम ने राहुल गांधी को सीमा पर ही रोकने की तैयारी कर ली है।

संभल डीएम ने लिखा पत्र

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर डीएम संभल ने पड़ोसी जिले बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है। डीएम संभल ने बताया कि जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के चलते बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

End Of Feed