Sambhal Violence Updates: 'पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश...' हथियारों से लैस होकर आई थी भीड़; संभल हिंसा की FIR में चौंकाने वाले खुलासे

Sambhal Violence FIR Copy Hindi News Updates: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें कहा गया है कि हिंसक भीड़ का मंसूबा पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने और जान से मारने का था। एक साजिश के तहत पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। योजनाबद्ध तरीके से जामा मस्जिद सर्वे को बाधित करने का प्रयास किया गया।

संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा।

Sambhal Violence FIR Copy, UP Sambhal Violence Latest Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है। आगजनी और पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे, जिसमें पुलिस ने कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं। इन एफआईआर में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हिंसक भीड़ का मंसूबा पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने और जान से मारने का था।

पुलिस की एफआईआर (Sambhal Violence FIR Copy) में सामने आया है कि एक साजिश के तहत पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। योजनाबद्ध तरीके से जामा मस्जिद सर्वे को बाधित करने का प्रयास किया गया। करीब 700 से 800 लोग वहां इकट्ठा हुए। एफआईआर के मुताबिक, ये भीड़ घातक हथियारों से लैस थी।

SI से पिस्तौल छीनने की कोशिश, लूट ले गए कारतूस

FIR के मुताबिक, भीड़ ने एक सब इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं 25 ब्लैंक कारतूस और 25 रबर बुलटे लूट कर ले गए। भीड़ के पास हथियार भी थे। पुलिस कर्मियों को जान से मारने की नीयत से हिंसक भीड़ ने उन पर फायरिंग भी की। एफआईआर में कहा गया है कि 40-50 लोग नाम लेकर पुलिस से हथियार छीनने के लिए बोल रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आग लगाकर मारने की भी आवाजें सुनाई दीं।

End Of Feed