संभल मस्जिद विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, निचली अदालत के सर्वे के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती

Breaking News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। मस्जिद कमेटी की ओर से याचिका दाखिल की गई है। इसके तहत कोर्ट द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है।

संभल मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।

Sambhal Mosque Dispute Case: संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर छिड़े घमासान के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। अब ये विवाद देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। शुक्रवार को जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है। इसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है।

संभल मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है। जिसके जरिए ⁠निचली अदालत के सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है। इस याचिका के तहत ⁠निचली अदालत के फैसले पर तुंरत रोक लगाने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि ये असाधारण मामला है इसलिए अदालत द्वारा असाधारण कदम उठाया जाए।

सुप्रीम कोर्ट में संभल मस्जिद विवाद।

संभल में अभी तक इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी

संभल (यूपी) में पथराव की घटना को लेकर मुरादाबाद संभाग के संभागीय आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, "अभी तक इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी है। हम कल एक बार फिर इस पर समीक्षा करेंगे और उसके बाद उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।" उन्होंने कहा, "...हमारे यहां कुल 16 कंपनियां तैनात हैं; बाहर से बल मंगाया गया है, हमारा स्थानीय पुलिस बल भी यहां है, बल भी स्टैंडबाय पर हैं...यह व्यवस्था जारी रहेगी, खासकर संभल के लिए। जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती, हम हर स्थान पर नजर रखेंगे।"

End Of Feed