Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
Sambhal: रविवार को संभल में सार्वजनिक स्थानों को अवैध ढांचों से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोल दिया गया है। रविवार को मंदिर परिसर की सफाई की गई और बिजली की व्यवस्था की गई।
संभल में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे तनाव के बीच जिला प्रशासन ने रविवार को सार्वजनिक स्थानों को अवैध ढांचों से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया। संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा के अनुसार, अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्रों में अतिक्रमण को दूर करना है और पिछले दो महीनों से चंदौली में भी इसे सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पिछले दो महीनों से चंदौली में भी चलाया जा रहा है... संभल में भी बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले शनिवार सुबह शाही जामा मस्जिद इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया गया था।
धार्मिक स्थलों में हो रही बिजली चोरी- डीएम संभल
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि सुबह हम यह जांचने आए थे कि कहीं लाउडस्पीकर से अनावश्यक शोर (प्रदूषण) तो नहीं हो रहा है। देखा गया कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। करीब 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी हो रही है। जब हम एक मस्जिद में पहुंचे तो वहां 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट प्वाइंट मिले और मीटर बंद मिला। सघन जांच अभियान चल रहा है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोल दिया गया है। रविवार को मंदिर परिसर की सफाई की गई और बिजली की व्यवस्था की गई। साथ ही सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने पहले दावा किया था कि मंदिर 1978 के बाद फिर से खोला गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर इसलिए बंद किया गया क्योंकि कोई पुजारी वहां रहने को तैयार नहीं था। संभल सर्किल ऑफिसर (एसओ) अनुज कुमार चौधरी ने पहले कहा था कि अतिक्रमण की सूचना का निरीक्षण करते समय उन्हें एक मंदिर मिला। चौधरी ने शनिवार बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जब हमने मौके का निरीक्षण किया, तो हमें वहां एक मंदिर मिला। इस बीच, 1978 के बाद फिर से खोले गए भगवान शिव और हनुमान मंदिर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और रविवार सुबह एक प्रार्थना समारोह (आरती) किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited