क्या 46 साल बाद संभल हिंसा की नए सिरे से होगी जांच? UP पुलिस ने दिया यह जवाब

Sambhal Riots: संभल में साल 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे की जांच फिर से की जाएगी। इस मामले में गृह विभाग के उप सचिव और मानवाधिकार आयोग ने संभल के डीएम और एसपी से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। योगी सरकार ने 1978 में हुए संभल दंगों की जांच का जिम्मा एएसपी को सौंपा है। आपको तफसील से सबकुछ बताते हैं।

Sambhal Police

संभल पुलिस (फोटो साभार: @sambhalpolice)

1978 Sambhal Riots: संभल में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की क्या फिर से जांच होने वाली है? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर जांच से जुड़ी कई तरह की बातें वायरल हो रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि संभल में 46 साल पहले हुए दंगों की फाइल फिर से खुल सकती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश ने घटना की नए सिरे से जांच की मांग की है और पुलिस और प्रशासन से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, पहले यह जान लेते हैं।

संभल दंगों की फिर होगी जांच?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को संभल दंगों की फिर से जांच से जुड़ी वायरल हो रही तमाम सूचनाओं को खारिज करते हुए भ्रामक करार दिया है। संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ''सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि संभल में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की फिर से जांच शुरू की जा रही है। ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।''

यह भी पढ़ें: संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी दोबारा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है मामला

उन्होंने कहा कि विधान परिषद सदस्य (MLC) श्रीश चंद्र शर्मा ने 17 दिसंबर को एक पत्र प्रस्तुत किया था। उनके अनुसार, नियम 115 के तहत दिए गए इस पत्र में 1978 के दंगों के बारे में विस्तृत जानकारी देने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद सरकार ने मामले पर जानकारी मांगी थी।

पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान में प्रासंगिक जानकारी संकलित की जा रही है, और प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे सरकार को भेज दिया जाएगा। पुलिस का यह स्पष्टीकरण संभल में 1978 में हुए दंगों की संभावित नई जांच के बारे में फैली अफवाहों के जवाब में आया है।

कैसे हैं संभल के हालात?

गौरतलब है कि 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद से संभल में तनाव बढ़ रहा है। इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited