Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थोड़ी राहत, 2 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई

Ziaur Rahman Barq: यूपी के संभल में हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थोड़ी राहत मिली है। सांसद की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो जनवरी को मामले की सुनवाई होगी। सपा सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। उन्होंने अपील में खुद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।

संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई।

Court News: क्या समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को संभल हिंसा मामले में अदालत से राहत मिलेगी? इस सवाल का जवाब तो मामले की सुनवाई के बाद ही मिल पाएगा। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान मुख्य आरोपी हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में उनकी गुहार सुन ली है। अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। उन्होंने याचिका में अदालत से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की है।

संभल सांसद की याचिका पर अदालत में सुनवाई कब?

जियाउर्रहमान बर्क ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर ये अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले साल 2 जनवरी को मामले की सुनवाई की जाएगी। सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी सामने आई है कि संभल पुलिस उनकी इस अपील का अदालत में विरोध करेगी और सांसद के खिलाफ सबूत अदालत में पेश करेगी।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर क्या है आरोप?

सांसद जियाउर्रहमान पर आरोप है कि उनके भड़काऊ सांसद के कारण ही संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पुलिस ने ये आरोप लगाए हैं। हालांकि सपा सांसद ने अदालत में दायर किए अपनी याचिका में ये हवाला दिया है कि वो एक पढ़े-लिखे इंसान हैं, उन्होंने ये दावा किया कि इस हिंसा से उनका कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने ये भी अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

End Of Feed