संभल हिंसा में हुए नुकसान की वसूली करेगी यूपी सरकार, लगाए जाएंगे उपद्रवियों के पोस्टर

इस मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिनमें सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है।

संभल हिंसा

Sambhal violence: उत्तर प्रदेश सरकार संभल हिंसा में शामिल लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कराएगी। सार्वजनिक स्थानों पर पत्थरबाजों के पोस्टर लगाए जाएंगे। कोट गर्वी इलाके में शहर के शाही जामा मस्जिद के कोर्ट द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर हुए टकराव में रविवार को संभल में चार लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। एक याचिका में दावा किया गया कि उस जगह पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था, इसके बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे।

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, यूपी सरकार संभल हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रही है। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जाएंगे और नुकसान की भरपाई की जाएगी। इनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को इनाम की भी घोषणा की जा सकती है। इसी तरह की पहल में यूपी सरकार ने 2020 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से जुड़े लोगों के पोस्टर लगाए थे। ये पोस्टर लखनऊ सहित कई जगहों पर प्रदर्शित किए गए थे, लेकिन बाद में अदालत के आदेश के बाद हटा दिए गए थे।

संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। संभल में हिंसा रविवार को तब भड़की जब मस्जिद के पास बड़ी भीड़ जमा हो गई और सर्वेक्षण दल के अपना काम फिर से शुरू करने पर नारे लगाने लगी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। इन्हें बचाने आई पुलिस पर भी हमला हुआ और भीड़ की तरफ से गोलीबारी भी हुई। इस हिंसा में कुल चार लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

End Of Feed