Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा

पुलिस ने अफरोज के कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल, तीन कारतूस और 15 खाली कारतूस बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी भारी हिंसा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के पास 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को 10 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में तहजीब, अजहर अली, असद, दानिश, सुहैब, आलम, मोहम्मद दानिश, शाने आलम, बाकिर और मुल्ला अफरोज शामिल हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को खंगालने के बाद उन्हें पकड़ा।

एएसपी ने बताया कि अफरोज सारिक साता गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो वाहन और हथियारों की तस्करी में शामिल है। वह कथित तौर पर हंगामे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था और उसने पुलिस दल पर गोलीबारी भी की थी। गोलियां बिलाल और अयान समेत कई लोगों को लगी थीं जिन्होंने गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया था।

End Of Feed