राहुल पर संबित पात्रा का हमला, बोले-सदन के अंदर जाति पूछना 'अपमानजनक' है तो इसे लोगों से कैसे पूछा जा सकता है?

Sambit Patra attacks Rahul Gandhi: भाजपा नेता संबित पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में हलवा सेरेमनी में अधिकारियों की जाति पूछी गई। राहुल गांधी प्रशासनिक अधिकारियों, जजों और पत्रकारों की जाति पूछते हैं। राहुल सैनिकों की जाति पूछते हैं।

मुख्य बातें
  • संसद में जाति के ऊपर दिए गए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर राजनीति गरमा गई है
  • कांग्रेस ने इसे राहुल का अपमान बताया है, राहुल ने कहा कि वह भाजपा से माफी की मांग नहीं करेंगे
  • भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि संसद में किसी की जाति पूछना अपमान कैसे हो सकता है

Sambit Patra attack Rahul Gandhi: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जाति को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर पलटवार किया। भाजपा नेता संबित पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में हलवा सेरेमनी में अधिकारियों की जाति पूछी गई। राहुल गांधी प्रशासनिक अधिकारियों, जजों और पत्रकारों की जाति पूछते हैं। राहुल सैनिकों की जाति पूछते हैं। बता दें कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि कुछ लोग जातिगत जनगणना की मांग करते हैं लेकिन उनकी खुद की जाति क्या है, पता नहीं।

'राहुल गांधी न तो साधु हैं और न ही ज्ञानी हैं'

पात्रा ने कहा कि हम पहली बार के सांसद हैं। लोकसभा में पीछे बैठते हैं लेकिन भद्रता, नम्रता और शीलता नाम की कोई चीज होती है। राहुल गांधी जींस-टीशर्ट पहनकर और दोनों हाथ जेब में डालकर आते हैं। वह अहंकार की चाल चलते हैं। उनके हाव-भाव में ही घमंड झलकता है। भाजपा सांसद ने कबीर के दोहे का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने तो साधु हैं और न ही ज्ञानी हैं।

End Of Feed