Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट के सामने गे कपल ने की सगाई, एक दिन पहले ही समलैंगिक शादी पर आया है फैसला

Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट के ही वकील उत्कर्ष सक्सेना ने अपने साथी अनन्य कोटिया से सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े होकर सगाई कर ली।

समलैंगिक वकील ने SC के सामने पार्टनर से की सगाई (फोटो- @AnanyaKotia)

Same Sex Marriage: समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट के फाैसले के एक दिन बाद एक गे कपल ने SC परिसर के सामने ही सगाई कर डाली। इस सगाई की तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

एक ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई के बाद, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को समलैंगिक विवाहों की कानूनी मान्यता पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में भारत में LGBTQIA+ समुदाय को समलैंगिक विवाह का कानूनी अधिकार देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह संसद के अधिकार क्षेत्र में है।

सुप्रीम कोर्ट के सामने सगाई

इस फैसले के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के ही वकील उत्कर्ष सक्सेना ने अपने साथी अनन्य कोटिया से सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े होकर सगाई कर ली। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या कोटिया ने एक्स पर लिखा- "कल दुख हुआ। आज उत्कर्ष सक्सेना और मैं उस अदालत में वापस गए, जिसने हमारे अधिकारों को अस्वीकार कर दिया था और अंगूठियों का आदान-प्रदान किया। हम अपनी लड़ी जारी रखेंगे।"

End Of Feed