Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट के सामने गे कपल ने की सगाई, एक दिन पहले ही समलैंगिक शादी पर आया है फैसला
Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट के ही वकील उत्कर्ष सक्सेना ने अपने साथी अनन्य कोटिया से सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े होकर सगाई कर ली।
समलैंगिक वकील ने SC के सामने पार्टनर से की सगाई (फोटो- @AnanyaKotia)
Same Sex Marriage: समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट के फाैसले के एक दिन बाद एक गे कपल ने SC परिसर के सामने ही सगाई कर डाली। इस सगाई की तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
एक ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई के बाद, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को समलैंगिक विवाहों की कानूनी मान्यता पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में भारत में LGBTQIA+ समुदाय को समलैंगिक विवाह का कानूनी अधिकार देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह संसद के अधिकार क्षेत्र में है।
सुप्रीम कोर्ट के सामने सगाई
इस फैसले के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के ही वकील उत्कर्ष सक्सेना ने अपने साथी अनन्य कोटिया से सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े होकर सगाई कर ली। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या कोटिया ने एक्स पर लिखा- "कल दुख हुआ। आज उत्कर्ष सक्सेना और मैं उस अदालत में वापस गए, जिसने हमारे अधिकारों को अस्वीकार कर दिया था और अंगूठियों का आदान-प्रदान किया। हम अपनी लड़ी जारी रखेंगे।"
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि कानून द्वारा मान्यता प्राप्त विवाह को छोड़कर शादी का "कोई असीमित अधिकार" नहीं है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग वाली 21 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चार अलग-अलग फैसले दिए। पीठ ने सर्वसम्मति से ऐतिहासिक फैसला देते हुए समलैंगिक विवाह को विशेष विवाह कानून के तहत कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि इस बारे में कानून बनाने का काम संसद का है। न्यायालय ने हालांकि, समलैंगिक लोगों के लिए समान अधिकारों और उनकी सुरक्षा को मान्यता दी और आम जनता को इस संबंध में संवेदनशील होने का आह्वान किया ताकि उन्हें भेदभाव का सामना नहीं करना पड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited