नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA; अब तो सम्राट चौधरी ने भी कर दिया ऐलान
Bihar Politics: बिहार की सियासत में नीतीश कुमार का जलवा कायम है। वो कितने दमदार हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा के हर बड़े नेता ये ऐलान कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव उन्हीं के चेहरे पर होगा। अब तो सम्राट चौधरी ने भी कह दिया कि नीतीश के नेतृत्व में राजग बिहार विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेगा।



सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार।
Nitish Kumar Importance for BJP: कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी को नहीं मालूम है, लेकिन ये जरूर तय है कि भाजपा और एनडीए अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ेगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अगले साल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या राजग कुमार को अपने नेता के तौर पर पेश करने पर पुनर्विचार कर सकता है, तो इसपर उन्होंने कहा, ''कोई भ्रम नहीं है।"
भाजपा भी बखूबी समझती है नीतीश कुमार की अहमियत
भाजपा नेता बार-बार ये स्पष्ट कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही बिहार विधानसभा चुनाव होगा, क्योंकि वो ये जानते हैं कि नीतीश कभी भी पाला बदल सकते हैं और हर किसी को झटका दे सकते हैं। ऐसे में बिहार की सियासत में नीतीश की अहमियत भाजपा नेता भी बखूबी समझते हैं। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या राजग मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना बिहार में चुनाव में जा सकता है, जैसा कि हाल ही में उसने महाराष्ट्र में किया था, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह ने था, "हम एक साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे। निर्णय लेने के बाद हम आपको बताएंगे।"
नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा अगला बिहार विधानसभा चुनाव
उनकी इस प्रतिक्रिया से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि भाजपा 2025 के चुनावों में कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं करने पर जोर दे सकती है। चौधरी ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "बिहार में राजग नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है और हम दोनों नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ते रहेंगे।"
उन्होंने कहा, "2020 में हमने (कुमार को राजग का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के बाद) चुनाव लड़ा और आज तक हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल (बिहार में एनडीए नेता के रूप में) माना है। भविष्य में भी हम नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।" बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 2025 के अंत में होने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
कर्ज में डूब रहे महाराष्ट्र के किसान, तीन महीने में 767 किसानों ने दी जान, लेकिन मोदी सरकार बेफिक्र, राहुल का केंद्र पर निशाना
दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद के खिलाफ करेंगे कार्रवाई; जयशंकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का बताया मकसद
माली में अलकायदा के आतंकी हमलों के बीच 3 भारतीयों का अपहरण; भारत ने की रिहाई की अपील
आज की ताजा खबर Live: PM मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च सम्मान; माली में 3 भारतीयों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर में गूंज रहा बम भोले का जयकारा
Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के एक साल पूरे, भाजपा नेताओं ने बताया 'अयोग्य'
रात में बार-बार लगती है प्यास तो इन बीमारियों का हो सकता है खतरा, जानें बचाव के कुछ आसान उपाय
क्या 'दूसरे कार्यकाल का श्राप' खत्म कर पाएंगे ट्रंप? क्लीवलैंड काल में अमेरिका को झेलनी पड़ी थी भयानक मंदी की मार
इजरायली कहर से घबराया गाजा, हवाई हमलों में 82 लोगों की मौत; 38 सहायता सामग्री का कर रहे थे इंतजार
IPBS Hindi Officer Recruitment 2025: बैंक में हिंदी अधिकारी की होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ ट्रायल, मुफ्त में भरें फर्राटा; जल्दी करें लिमिटेड टाइम ऑफर है ये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited