नीतीश बाबू को तय करना है कि वो RJD के साथ रहेंगे या BJP के साथ- लालू यादव के ऑफर पर बोले सम्राट चौधरी

Samrat Choudhary: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं। जिसके बाद नीतीश के पलटी मारने की अटकलें लगने लगीं।

विधानसभा में नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

Samrat Choudhary: नीतीश हाल ही में पलटी मारकर बीजेपी के साथ गए हैं, 9वीं बार सीएम बने हैं। सरकार को विश्वासमत प्राप्त किए हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं और नीतीश के पलटी मारने की अटकलें लगने लगी हैं। जिसके बाद अब बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है। बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा िक ये नीतीश कुमार को तय करना है कि वो बीजेपी के साथ रहेंगे या फिर राजद के साथ।

लालू यादव का खुला ऑफर

दरअसल राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं। जिसके बाद नीतीश के पलटी मारने की अटकलें लगने लगीं। इसे लेकर जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जद (यू) सुप्रीमो को तय करना है कि वह किसके साथ रहना चाहते हैं।

End Of Feed