लालू यादव और सम्राट चौधरी के बीच छिड़ी जुबानी जंग, राजद सुप्रीमो के बयान का बिहार के डिप्टी सीएम ने ऐसे दिया जवाब

Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर उठापटक का दौर शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव के बयान पर सूबे के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि 'उनके (लालू यादव) अत्याचार से ही राजनीति में आया हूं।' आपको बताते हैं कि आखिर लालू के किस बयान के बाद घमासान छिड़ गया है।

लालू यादव पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना।

Samrat Choudhary vs Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि धरती पर अत्याचार बढ़ गया है और इसे खत्म करना होगा। उनके इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार पुलिस की एसटीएफ रोज कार्रवाई कर रही है। क्योंकि अपराधी को संरक्षण देने वाले लोग, अपराध की बात करते हैं, किस मुंह से कर रहे हैं?

'लालू प्रसाद यादव का मतलब ही गुंडागर्दी, अपराधीकरण'

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 'लालू प्रसाद यादव का मतलब ही गुंडागर्दी, अपराधीकरण और दूसरे का क्रेडिट लेना है। उनका परिवार कभी यह नहीं कहता है कि हमने 15 वर्षों में क्या किया? यह कहता है कि नीतीश कुमार ने 15 साल में क्या किया? इसलिए जिन लोगों ने कभी बिहार के लिए काम ही नहीं किया हो, उस पर क्या बात करनी?'

'लालू प्रसाद यादव के अत्याचार से ही मैं राजनीति में आया हूं'

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहां गलतफहमी में हैं? 1995 में लालू प्रसाद यादव के अत्याचार से ही मैं राजनीति में आया हूं। उनके खिलाफ राजनीति में आया हूं। उनके खिलाफ भी जीत कर आया हूं। लालू प्रसाद के खिलाफ ही मेरा परिवार संघर्ष करके आया है। लालू प्रसाद यादव को दिन याद दिलाना चाहता हूं कि उनके साथ जब हमारा परिवार था, तब उनको सत्ता में बचाने का काम किया गया। लालू जी कहां है? वह तो बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे। हजारों लाठियां खाई हैं इसी शरीर पर।

End Of Feed