सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म, योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस- इसका मतलब दूसरे धर्म खत्म
राजस्थान के जालोर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया तो कांग्रेस की त्यौरी चढ़ गई।
सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीलकंठ महादेव मंदिर से जुड़े एक कार्यक्रम में यह बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे लिए निजी स्वार्थ से ऊपर राष्ट्रीय धर्म है, इससे जुड़ने से देश सुरक्षित हो जाता है। हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उसका फिर से निर्माण भी होता है। अयोध्या उसका उदाहरण है जहां करीब 500 साल बाद फिर से भव्य मंदिर बन रहा है। यही नहीं अगर किसी कालखंड में धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है को उनकी पुनर्स्थापना का अभियान चले। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है।
योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अगर सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है तो इसका मतलब सिख, जैन, बौद्ध,ईसाई, इस्लाम और निरंकार जैसे धर्म खत्म। उन्होंने कहा कि यह समझ के बाहर है कि बीजेपी क्या संविधान को नहीं समझती है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है। यहां पर राज्य की नजर में सभी धर्म बराबर हैं। सिर्फ और सिर्फ सांप्रदायिकता की राजनीतिक को बढ़ावा दिया जा रहा है और उसका मकसद क्या है देश की जनता भी समझ रही है।पहले बता दो सनातन धर्म में महिलाओं, दलितों व पिछड़ों का स्थान कहा है फिर आगे की बात करते हैं ।
बौद्ध धर्म के लोगों ने पूछा तब हमारा क्या होगा
कल कुछ परिचित बौद्ध धर्म के साथियों का फ़ोन आया कि सनातन धर्म अगर राष्ट्रीय धर्म है तो हमारे का क्या होगा ? सनातन धर्म के अस्तित्व को कौन नकार सकता है ? मैंने सोचा कि योगी जी से पूछ लिया जाये कि और धर्म हैं कि नही, बस इतना ही है । बौद्धिक विमर्श तो होना ही चाहिए।धर्मांतरण को हिंदू धर्माचार्या रोक सकते हैं।सभी जाती के पुजारी हों।दलित अत्याचार, बलात्कार, भेदभाव का विरोध करें। मंदिर और घाट छोड़ें और पिछड़ों के बीच जायें और अंतर्जातीय शादी करायें ।आरोप से काम नही चलेगा कि लोभ लालच से धर्मांतरण हो रहा है।वामपंथी भारतीय समाज को अभी भी समझ न सके। बीबीसी डाक्यूमेंट्री के लिये जितना दम लगा रहे हैं उससे बीजेपी को ही फ़ायदा होगा। अगर इतना दलित और पिछड़ों के लिए करते तो सत्ता में होते।कुछ कांग्रेसी भी भूल कर रहे हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए खुशखबरी! खेल मंत्रालय ने वापस लिया डब्ल्यूएफआई का निलंबन

त्रिपुरा में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, सीमा पर 29 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा; भारतीय दलाल भी गिरफ्तार

म्यांमा में फर्जी नौकरियों का लालच देकर फंसाए गए 283 भारतीयों को बचाया गया; वायु सेना के विमान से हुई वापसी

आज की ताजा खबर 11 मार्च, 2025 Live: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मॉरीशस, म्यांमा में फर्जी नौकरियों का लालच देकर फंसाए गए 283 भारतीयों को बचाया गया; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले

2027 में गोवा और गुजरात में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, गठबंधन पर बात नहीं, आतिशी का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited