सनातन धर्म विवाद पर सहमी कांग्रेस, CWC बैठक में राहुल गांधी ने दी इस मुद्दे से दूर रहने की वॉर्निंग

Sanatan Dharma Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कुछ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि पार्टी को सनातन धर्म विवाद जैसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए और इसमें नहीं फंसना चाहिए।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म के मुद्दे को लेकर देश में बढ़ते सियासी विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी सहम गई है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को इससे वोट बैंक खिसकने का डर सताने लगा है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस विवाद में न पड़ने की सलाह दी है। सूत्रों की मानें तो शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया।

बता दें, सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं की टिप्पणियों के बाद विवाद खड़ा हो गया है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सलाह दी है कि पार्टी भाजपा के एजेंडे में न फंसे और ऐसे संवेदनशील मुद्दों से दूरी बनाकर रखे।

राहुल गांधी ने गरीबों के मुद्दे उठाने को कहा

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कुछ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि पार्टी को ऐसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए और इसमें नहीं फंसना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि कि राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को सनातन धर्म विवाद में पड़ने के बजाय गरीबों और उनके मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि वे पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को गरीबों के मुद्दे उठाने चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति के हों।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed