कोलकाता केस: RG Kar Medical कालेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष ने पॉलीग्राफ जांच के दौरान दिए 'भ्रामक' जवाब'

Sandeep Ghosh Polygraph Test: मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में दो सितंबर को घोष को गिरफ्तार किया था।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष

Sandeep Ghosh Polygraph Test: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष ने अपनी 'पॉलीग्राफ' जांच और 'लेयर्ड वॉइस एनालिसिस' के दौरान परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के 'भ्रामक' जवाब दिए। 'लेयर्ड वॉइस एनालिसिस' झूठ का पता लगाने वाली एक नयी तरह की जांच है। इसका उपयोग आरोपी के झूठ बोलने पर उसकी प्रतिक्रिया का पता लगाने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह झूठ की पहचान नहीं करता। यह तकनीक आवाज में तनाव और भावनात्मक संकेतों की पहचान करती है।

संघीय जांच एजेंसी ने बाद में उनके खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप भी जोड़े थे।पूछताछ के दौरान घोष की ‘पॉलीग्राफ’ जांच और ‘लेयर्ड वॉइस एनालिसिस’ कराया गया।घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार, नयी दिल्ली में स्थित केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका जवाब इस मामले से जुड़े 'कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भ्रामक' पाया गया है।उन्होंने बताया कि 'पॉलीग्राफ' जांच के दौरान मिली जानकारी का मुकदमे की सुनवाई के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन एजेंसी इसका उपयोग कर ऐसे सबूत एकत्र कर सकती है जिनका अदालत में इस्तेमाल किया जा सकता है।

End Of Feed