संदेशखाली में संग्राम: महिलाओं के यौन शोषण की कहानी सुन हिल जाएंगे, यहीं हुआ था ईडी टीम पर भी हमला

संदेशखाली गांव ईडी के अधिकारियों पर हमले के बाद सुर्खियों में आया था। ईडी टीम यहां के एक शक्तिशाली स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापा मारने गई थी।

संदेशखाली में संग्राम

Sandeshkhali News: इन दिनों प. बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं का तीव्र प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है। महिलाओं के आरोप ऐसे ही जिसे सुनकर हर कोई हिल उठेगा। इस तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें महिलाएं गंभीर आरोप लगा रही हैं। एक वायरल वीडियो में एक महिला कह रही है- पार्टी (तृणमूल) के लोग आते हैं और उस घर का सर्वे करते थे जिसमें कोई सुंदर महिला होती है या जिसकी लड़की जवान होती है। फिर वे महिलाओं को पार्टी कार्यालय में ले जाते हैं। रात-रात भर उन्हें वहीं रखा जाता है, जब तक कि वे संतुष्ट नहीं हो जाते।

तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सोची-समझी यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आ रहे हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय जिला परिषद का सदस्य शेख शाहजहां इस मामले में मुख्य अपराधी है। ये वही शेख शाहजहां है, जो प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की कोशिश के बाद से फरार हैं। इसी दौरान ईडी की टीम पर घातक हमला भी हुआ था।

संदेशखाली पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में है। यह सुंदरबन में एक द्वीप है, जो बांग्लादेश सीमा के करीब है, और सिर्फ नाव द्वारा ही यहां पहुंचा जा सकता है। महिलाओं को शोषण के मुद्दे पर बीजेपी भी टीएमसी पर हमलावर है। बीजेपी नेता व नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, शेख शाहजहां और उनके गिरोह ने यहं आतंक का शासन स्थापित किया है। एससी और एसटी समुदायों की महिलाओं की गरिमा को बार-बार कुचला गया है। इन लोगों ने जनजातियों और आदिवासियों की भूमि के बड़े हिस्से पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम विधायक ने 11 फरवरी को एक्स पर लिखा।

End Of Feed