कौन है TMC नेता शाहजहां शेख? महिलाओं से यौन उत्पीड़न, ED पर हमले का आरोपी...,पढ़ें संदेशखाली कांड के सरगना शाहजहां शेख की कहानी

Who is Shahjahan Sheikh: शेख शाहजहां ने साल 2006 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। तब पश्चिम बंगाल में वामपंथी शासन था। तभी शाहजहां सीपीआई(एम) नेता मोस्लेम शेख के करीब आया और धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया।

कौन है शाहजहां शेख

Who is Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीती रात TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी मिनाखा की एक अज्ञात जगह से हुई है। शाहजहां शेख ईडी पर हमले के बाद करीब 55 दिन से फरार चल रहा था। उस पर संदेशखाली में जमीन हड़पने और महिलाओं के साथ यौन उत्तपीड़न का आरोप है। बता दें, शाहजहां शेख TMC के ताकतवर और प्रभावशाली नेताओं में शुमार है। सालों पहले बांग्लादेश से संदेशखाली आने के बाद उसने यहां ईंट-भट्टा पर मजदूरी की, लेकिन देखते ही देखते उसने अकूत संपत्ति जुटा ली।आइए जानते हैं शाहजहां शेख के बारे में...

ईडी पर हमले बाद हुआ था फरार शाहजहां शेख

ईडी के अधिकारियों ने 5 फरवरी को शाहजहां शेख के यहां छापेमारी की थी। यहां पहुंचने के बाद अधिकारियों ने दरवाजा खुलवाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान कथित तौर पर शेख शाहजहां के समर्थक वहां पहुंच गए और अधिकारियों और सुरक्षा बलों को घेरकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमले के बाद ईडी अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

Shahjahan Sheikh Arrested

शाहजहां शेख 2013 में सीपीआई(एम) से टीएमसी में हुआ शामिल

End Of Feed