Shahjahan Sheikh Arrest: शेख शाहजहां के लिए BJP नेता सुवेंदु अधिकारी बोले-'ये गिरफ्तारी नहीं आपसी समायोजन', देखें और क्या कहा- Video

संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह लंबे समय से फरार चल रहा था, वहीं सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'यह कोई गिरफ्तारी नहीं है, यह आपसी समायोजन है, उसे जेल में पांच सितारा सुविधाएं मिलेंगी।

TMC Leader Shahjahan Sheikh Arrest

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी रात के तीन बजे हुई बताते हैं कि शाहजहां शेख को मिनाखा के एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया है। गौर हो कि बीते 55 दिनों से शाहजहां शेख फरार चल रहा था। वह संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ यौन अत्याचार और जमीन हड़पने का मुख्य आरोपी है।

कौन है TMC नेता शाहजहां शेख? महिलाओं से यौन उत्पीड़न, ED पर हमले का आरोपी...,पढ़ें संदेशखाली कांड के सरगना शाहजहां शेख की कहानी

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने 29 फरवरी को टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को 'आपसी समायोजन' बताया, सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'यह कोई गिरफ्तारी नहीं है, यह आपसी समायोजन है, उसे जेल में पांच सितारा सुविधाएं मिलेंगी, वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपने इलाके पर नियंत्रण रखेगा और वहां गुंडागर्दी जारी रहेगी।'

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग बिल्कुल स्पष्ट है, ईडी और सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, सिर्फ उसे ही नहीं, उसके पूरे रैकेट को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'

शाहजहां शेख TMC का एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता

गौर हो कि शाहजहां शेख तृणमूल कांग्रेस का एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता माना जाता है और वह टीएमसी की संदेशखाली ईकाई का अध्यक्ष भी रह चुका है। बीते 5 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राशन वितरण घोटाले में पूछताछ के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान शेख के गुर्गों ने ईडी टीम को घेर लिया और उन पर हमला भी किया। इस दौरान सरकारी गाड़ी से भी तोड़फोड़ की गई है, उसके बाद से ईडी लगातार शाहजहां शेख के खिलाफ समन जारी कर रही है। जबकि, दूसरी तरफ ईडी पर हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited