Shahjahan Sheikh Arrested: पश्चिम बंगाल में बड़ा एक्शन, गिरफ्तार हुआ संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी व TMC नेता शाहजहां शेख

TMC Leader Shahjahan Sheikh Arrested: पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक, संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

Shahjahan Sheikh Arrested

शाहजहां शेख गिरफ्तार

TMC Leader Shahjahan Sheikh Arrested: पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी रात के तीन बजे हुई है। जानकारी के मुताबिक, शाहजहां शेख को मिनाखा के एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया है। बता दें, बीते 55 दिनों से शाहजहां शेख फरार चल रहा था। वह संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ यौन अत्याचार और जमीन हड़पने का मुख्य आरोपी है।

संदेशखाली बंगाल में 70/30 का 'खेला' कराएगा ?

पश्चिम बंगाल पुलिस ने यह एक्शन हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया है, जिसमें कहा गया है कि शाहजहां शेख की गिरफ्तार पर कोई रोक नहीं है और वह किसी भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें, संदेशखाली कांड सामने आने के बाद से शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग हो रही है, जिसके चलते विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच उबाल भी देखने को मिला है। बता दें, शाहजहां शेख को 5 फरवरी के हमले को लेकर ईडी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसे पहले ही बशीरहाट कोर्ट ले जा चुकी है।

ईडी पर हमले के बाद से है फरार

शाहजहां शेख तृणमूल कांग्रेस का एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता माना जाता है और वह टीएमसी की संदेशखाली ईकाई का अध्यक्ष भी रह चुका है। बीते 5 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राशन वितरण घोटाले में पूछताछ के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान शेख के गुर्गों ने ईडी टीम को घेर लिया और उन पर हमला भी किया। इस दौरान सरकारी गाड़ी से भी तोड़फोड़ की गई है, उसके बाद से ईडी लगातार शाहजहां शेख के खिलाफ समन जारी कर रही है। जबकि, दूसरी तरफ ईडी पर हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार चल रहा है।

संदेशखाली में संग्राम: महिलाओं के यौन शोषण की कहानी सुन हिल जाएंगे

संदेशखाली कांड में कैसे फंसा शाहजहां शेख

ईडी पर हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार चल रहा था। इस दौरान संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के गंभरी आरोप लगाए। इसके बाद से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उबाल देखने को मिला। विपक्षी दल ममता बनर्जी पर लगातार शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अब तक सिर्फ शेख के गुर्गों की गिरफ्तारी की थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

TMC से राजधर्म सीखे BJP

शाहजहां शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता शांतनु सेन ने कहा, शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है। जिस तरह से हमने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक के खिलाफ कदम उठाए थे, उसी तरह हमने संदेशखाली मामले में आरोपी शिबू हाजरा, उत्तम सरदार के खिलाफ कार्रवाई की और अब शेख शाहजहां को भी गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक बनर्जी ने पहले ही बोला था कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। स्टे ऑर्डर के हटने के 3-4 दिन के अंदर ही शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया। एक तरफ भाजपा शासित राज्यों में जहां आरोपी नेता खुले आम घुमते हैं, वहीं आरोपी TMC नेता के खिलाफ अगर सबूत है तो हमारी प्रशासन उसे नहीं छोड़ती। TMC के इस राजधर्म से भाजपा को सीखना चाहिए।

भाजपा की आई प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, भाजपा के लगातार आंदोलन के चलते यह सरकार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई। पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है। आज हमारे और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन के वजह से सरकार और ममता बनर्जी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
रोहिणी स्कूल के पास ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट खोजबीन में जुटी NIA-NSG अब तक क्या-क्या हुआ

रोहिणी स्कूल के पास ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, खोजबीन में जुटी NIA-NSG, अब तक क्या-क्या हुआ

द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले की जिम्मेदारी सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले की जिम्मेदारी, सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

कड़ा जवाब मिलेगा जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भड़के अमित शाह TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी

'कड़ा जवाब मिलेगा...' जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भड़के अमित शाह, TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी

Haryana Cabinet Portfolio हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा CM सैनी ने अपने पास रखे गृह और वित्त विभाग अनिल विज को क्या मिला

Haryana Cabinet Portfolio: हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे गृह और वित्त विभाग; अनिल विज को क्या मिला?

आज की ताजा खबर 21 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 7 को मौत के घाट उतारा हरियाणा में CM सैनी सरकार ने किया विभागों का बंटवारा

आज की ताजा खबर, 21 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 7 को मौत के घाट उतारा, हरियाणा में CM सैनी सरकार ने किया विभागों का बंटवारा

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited