संदेशखाली: TMC नेता शाहजहां शेख के बुरे दिन शुरू, 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

TMC Leader Shahjahan Sheikh: संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ED अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से ही शाहजहां शेख फरार था और पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी। पुलिस ने बताया कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर से गिरफ्तार किया गया।

शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस कस्टडी

TMC Leader Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने संदेशखालि से तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को बृहस्पतिवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मिनाखान से तड़के गिरफ्तारी के बाद शेख को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बशीरहाट की अदालत में पेश किया गया था। राज्य पुलिस ने शेख को 14 दिन की हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया था लेकिन अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत की मंजूर दी। बता दें फरार शाहजहां शेख को पुलिस ने आज ही गिरफ्तार किया था।

जानकारी के अनुसार, शाहजहां शेख की पेशी से पहले किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा संदेशखाली और शाहजहां शेख के घर के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। बता दें, शाहजहां शेख TMC के ताकतवर नेता है। शेख संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है। पहली बार शाहजहां शेख उस समय चर्चा में आया, जब 5 जनवरी को ईडी की टीम शाहजहां से बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुंची थी, उस समय उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। उसके बाद से ईडी लगातार पूछताछ के लिए शाहजहां शेख को समन जारी कर रही थी, लेकिन ईडी टीम पर हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार था।

सुवेंदु अधिकारी ने TMC नेता शाहजहां शेख को बताया छोटा दाऊद

वहीं पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने TMC नेता शाहजहां शेख को छोटा दाऊद बताया है। उन्होंने कहा कि जनता के रोष, मीडिया की मेहनत, बीजेपी की लड़ाई और संदेशखाली की महिलाओं की लड़ाई से शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। ये कोई कोन्सिंडेंट नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुवेंदु अधिकारी आज फिर से संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें पुलिस ने एक बार फिर वहां जाने से रोक दिया है।

End Of Feed