Bhajanlal Sharma : राजस्थान में भी BJP ने चौंकाया, भजनलाल शर्मा होंगे CM तो दीया कुमारी, प्रेमचंद डिप्टी सीएम

Rajasthan New CM : काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार राजस्थान को नया सीएम मिल गया है। भजनलाल शर्मा अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव हुआ। दीया कुमारी और प्रेमचंद राजस्थान के डिप्टी सीएम होंगे।

सांगनेर से पहली बार विधायक हैं भजनलाल शर्मा।

Rajasthan New CM : काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार राजस्थान को नया सीएम मिल गया है। भजनलाल शर्मा अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव हुआ। 56 साल के शर्मा सांगनेर से विधायक हैं। वह पहली बार विधायक बने हैं। भजनलाल ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। भजनलाल राजस्थान भाजपा में महामंत्री हैं। भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए है। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम होंगे। वासुदेव देवनानी स्पीकर बनाए गए हैं।

भजनलाल के सीएम बनने की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। उनके नाम की घोषणा होते ही समर्थक जोश में आ गए और जश्न मनाने लगे।

राजनीति विज्ञान में पीजी हैं शर्मा

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे।

End Of Feed