Maharashtra New DGP: महाराष्ट्र के नए डीजीपी बने संजय कुमार वर्मा, EC ने की नियुक्ति, रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे
Maharashtra New DGP: महाराष्ट्र के नए डीजीपी के तौर पर संजय वर्मा नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था। वर्मा की नियुक्ति ईसी ने तत्काल प्रभाव से की है।
संजय कुमार वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी।
Maharashtra New DGP: महाराष्ट्र के नए डीजीपी के तौर पर संजय वर्मा नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था। वर्मा की नियुक्ति ईसी ने तत्काल प्रभाव से की है। संजय कुमार वर्मा 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। ईसी ने कहा कि उसके आदेश का अनुपालन आज शाम पांच बजे तक कर देना होगा। कांग्रेस की शिकायत पर डीजीपी पद से रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र सरकार से पुलिस के तीन वरिष्ठत अधिकारियों का नाम उसे देने के लिए कहा था।
तीन नामों में से वर्मा का हुआ चयन
इन तीन नामों में वर्मा भी एक हैं। राज्य सरकार की ओर से ईसी को दो अन्य नाम संजीव कुमार सिंघल और रीतेश कुमार के भेजे गए थे। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा विधि एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे हैं। वह अप्रैल 2028 में रिटायर होंगे।
शुक्ला पर एमवीए नेताओं के फोन टैप कराने के आरोप लगे थे
शुक्ला का तबादला किए जाने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला पर राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) के प्रमुख के रूप में कार्यरत रहने के दौरान महा विकास आघाडी (एमवीए) के कई नेताओं के फोन अवैध रूप से टैप करने के आरोप लगे थे। कथित फोन टैपिंग के संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए थे और उनमें से दो में शुक्ला का नाम था। हालांकि, सितंबर 2023 में बबंई उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ दर्ज दोनों प्राथमिकी रद्द कर दी थीं। तीसरा मामला जांच के लिए सीबीआई के पास था। इसमें भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका और अदालत के समक्ष मामला बंद करने की रिपोर्ट दाखिल की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Manmohan Singh Demise: किस्मत और प्रतिभा हो तो मनमोहन सिंह जैसी, देश के तकरीबन हर बड़े पद की बढ़ाई शोभा
PM मोदी ने दिवंगत मनमोहन सिंह को बताया शानदार लीडर, जानें अन्य नेताओं ने क्या कुछ कहा?
पंजाब के गांव से निकलकर दुनिया में बनाया मुकाम, ऐसी थी पूर्व PM मनमोहन की प्रोफेशनल लाइफ; इन क्षेत्रों में कामयाबी ने चूमे कदम
Manmohan Singh Death: खत्म हुआ आंकड़ों के जादूगर का सफर! पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन; 92 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
Manmohan Singh Death News Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन का 92 साल की उम्र में निधन, देशभर में शोक की लहर, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited